अपना देश

PWD भवन में रोज छलकते थे जाम, जांच में मिली वोदका की 3 बोतलें,जिम्मेदार कौन?

पटना14जनवरी:यह कैसी शराब बंदी का दम भर रही सरकार के नाक के नीचे भवन निर्माण विभाग के दफ्तर में जाम छलक रहा था। हर रोज यहां शराब पार्टी चलती थी। इसी बीच पुलिस को खबर मिल गयी। कोतवाली थाने की पुलिस ने मद्य निषेध प्रभाग के साथ मिलकर महिला आयोग के बगल में स्थित केंद्रीय प्रमंडल भवन निर्माण विभाग पटना के दफ्तर में बुधवार की रात छापेमारी कर दी। यहां से एक ठेकेदार का कर्मी बबलू महतो पकड़ा गया। वह बेगूसराय जिले के रूदौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह शराब के नशे में मिला। इसके बाद जब पुलिस ने इस दफ्तर की तलाशी लेनी शुरू की तो प्रधान लिपिक के कमरे से वोदका की तीन बोतलें मिलीं। पत्राचार शाखा से पांच बोतल व अन्य जगहों से शराब की 23 खाली बोतलें बरामद की गयीं।

थानेदार सुनील कुमार सिंह के मुताबिक इसे लेकर केंद्रीय प्रमंडल भवन निर्माण विभाग पटना के अज्ञात कर्मियों पर केस दर्ज किया है। अब पुलिस के वरीय अधिकारी इस पूरे मामले का सुपरविजन करेंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। इस जगह शराब की खाली बोतलों के मिलने के बाद कर्मियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। सुपरविजन के दौरान जहां से शराब मिली है, वहां काम करने वालों पर पुलिस का शिकंजा कस सकता है।

पुलिस ने कहा जहा बोतल वहा कैमरा नही था

पुलिस ने जहां से शराब बरामद की है, वहां सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। इस कारण जांच में थोड़ी परेशानी हुई। जिन जगहों पर शराब मिली है, वहां बैठने वाले कर्मियों से भी पूछताछ की जायेगी। उठ रहे सवाल शराब की इस बरामदगी के बाद कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। आखिर इतनी शराब की खाली बोतलें कहां से आयीं? हर रोज इस जगह शराब पार्टी होती थी तो आलाधिकारियों ने ध्यान क्यों नहीं दिया? कौन-कौन कर्मी इतनी सख्ती के बाद भी यहां शराब पार्टी करते थे? क्या शराब पार्टी में ठेकेदार भी आते थे। पुलिस की जांच के बाद ही इन सारे सवालों के जवाब सामने आयेंगे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *