ताज़ातरीन

RSS प्रमुख मोहन भागवत 23 मार्च से काशी में पांच दिन का प्रवास करेंगे

वाराणसी21मार्च: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत 23 मार्च से काशी में पांच दिन का प्रवास करेंगे। इस दौरान काशी प्रांत के कार्यकर्ताओं और अनुषांगिक संगठनों के साथ बैठक कर विचार रखेंगे। अंतिम दिन बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में संघ प्रमुख काशी प्रांत के सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसमें देश के तमाम राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखेंगे और संघ के विचार से लोगों को रूबरू कराएंगे। पूर्वांचल के प्रवास पर निकले आरएसएस के सरसंघचालक 23 मार्च को गाजीपुर भ्रमण के बाद देर शाम वाराणसी पहुंचेंगे। वो आरएसएस के कार्यालय पर प्रवास करेंगे और बैठक के लिए लंका स्थित विश्व संवाद केंद्र भी जाएंगे। इस दौरान देश के सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर संघ की क्या दशा और दिशा होनी चाहिए, इस पर आवश्यक दिशा निर्देश भी देंगे। जानकारी के अनुसार पांच दिनों के काशी प्रवास के आखिरी दिन 27 मार्च को संघ प्रमुख का एक बड़ा कार्यक्रम बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में होगा। यहां पर काशी प्रांत के सभी कार्यकर्ताओं को संघ प्रमुख मोहन भागवत संबोधित करेंगे। स्वतंत्रता भवन में आयोजित कार्यक्रम में संघ कार्यकर्ताओं के साथ काशी के धर्माचार्य, छात्र संगठनों से जुड़े युवा छात्र और प्रबुद्ध जन भी सम्मिलित होंगे। एक दिन के लिए प्रदेश में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में लखनऊ भी जा सकते हैं। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में श्रृंगेरी मठ के शंकराचार्य की ओर से आयोजित सौंदर्य लहरी कार्यक्रम में भी संघ प्रमुख शिरकत करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में भागवत का संबोधन होगा। पांच दिन के काशी प्रवास पर संघ प्रमुख मोहन भागवत संगठनात्मक बैठक, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता और पर्यावरण जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान राजनीतिक विचारधारा के आधार पर देश के राजनीतिक और सामाजिक परिवर्तन पर लगातार जारी चर्चा के इस दौर में संघ अपनी विचारधारा को जाहिर करेगा। इसके साथ ही हाल ही रिलीज हुई कश्मीर फाइल्स पर भी चर्चा हो सकती है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *