ताज़ातरीन

मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी द्वारा विन्ध्याचल मेले की तैयारियो का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

मीरजापुर16सितंबर: मण्डलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र व जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा नवरात्र मेला के दृष्टिगत चल रहे तैयारियो का विन्ध्याचल पहुॅचकर निरीक्षण किया गया। मण्डलायुक्त के पहुॅचने के पूर्व जिलाधिकारी द्वारा न्यू0वी0आई0पी0 मार्ग, कोतवाली मार्ग सहित परिक्रमा पथ का निरीक्षण कर कराये जा रहे कार्यो को युद्ध स्तर पर लगकर पूर्ण कराने का निर्देश सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओ को दिया गया। कोतवाली मार्ग पर निरीक्षण के दौरान पेयजल पाइप के लीक होने से पूरे मार्ग पर पानी बहता देख जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये अधिशसी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर को निर्देशित किया गया कि तत्काल पाइप लीकेज को ठीक कराया जाय ताकि मार्ग निर्माण कार्य में तेजी आ सकें। कोतवाली मार्ग पर अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुये मार्ग के समतलीकरण कराने का निर्देश देते हुये लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो से कहा कि रात दिन शिफ्टवार कार्य कराते हुये सभी कार्य को पूर्ण किया जाय। न्यू0वी0आई0पी0 मार्ग पर चल रहे पत्थर के अवशेष कार्य को कल तक पूर्ण कराते हुये मार्गो से पत्थरो एवं मलबा को तत्काल हटाकर साफ सफाई कराने का निर्देश राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबन्धक को दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा कोतवाली मार्ग पर कुछ दुकानदारो के द्वारा अपने दुकान के सामने बढ़ाकर दुकान लगाये जाने पर कड़ी आपत्ति करते हुये लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया। जितनी जमीन मार्ग के लिये निर्धारित किया गया है यह सुनिश्चित करे कि पूरी जमीन को खालीकराकर समतल कराते हुये आवागमन योग्य बनाया जाय। परिक्रमा पथ पर भी निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया गया कि मार्ग को समतीकरण करते हुये मलबे को अन्यत्र हटा दंे। नालियो की सफाई के दौरान निकलने वाले कचड़ा मलबा को तत्काल हटाया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि मेला मेें श्रद्धालुओ के सुविधा के दृष्टिगत सभी कार्य समय रहते पूर्ण कर लिया जाय ताकि उन्हें आने जाने व दर्शन करने में किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये।
जिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग द्वारा लाल भैरव मन्दिर से ओझला पुल तक कराये जा रहे पैचिंग का भी निरीक्षण किया गया। जहाॅ पर गढ्ढो में गिट्टी डालकर कार्य करते हुये पाया गया। अधिशासी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि पैचिंग कार्य में कच्चा कार्य कराया जा रहा हैं। धूप निकलते ही पक्का पैचिंग का कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा इसी प्रकार जान्हवी होटल के सामने लगभग 30 से 40 मीटर से सड़क को तत्काल मरम्मत कराते हुये पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। वहाॅ पर चल रहे गिट्टी डालने का कार्य का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे के नालियो को भी सफाई कराने का निर्देश देते हुये कहा गया कि सड़क मरम्मत कार्य सड़के दोनो तरफ नालियो तक की चैड़ाई में कराया जाय। उन्होने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुये कहा कि नालियो को तत्काल साफ कराकर मलबंे को तत्काल हटा दिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि शास्त्री ब्रिज से विन्ध्याचल जाने मार्ग पर दर्शनार्थियो की काफी आवागमन रहता हैं। अतएव मार्गेा को समय रहते मरम्मत करा लिया जाय। उन्होने कहा कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाशस्त नही की जायेगी इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, राजकीय निर्माण निगम अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर अंगद गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *