पूर्वांचल

अब जान बचाना हुवा मुश्किल,रैली निकालकर दवाओं के मूल्य में हुई वृद्धि तत्काल वापस लेने की किया मांग

4अप्रैल2022

रोहनिया- सरकार द्वारा आवश्यक दवाओं के मूल्य में भारी वृद्धि के खिलाफ लोक समिति व अधिकार अभियान से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ असवारी व बीरभानपुर गाँव में विरोध प्रदर्शन किया। गाँव में रैली निकालकर लोगों ने सरकार से मूल्य वृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग की. इस अवसर पर प्रेरणा कला मंच के कलाकरों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गरीबो के स्वास्थ्य सम्बंधित हालात को उजागर कर लोगों को जागरूक किया।

लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि विगत दिनों राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने दर्द निवारक, विभिन्न संक्रमणों एवं हृदय, किडनी,अस्थमा, टीबी, संक्रमण, त्वचा, एनीमिया, डायबिटीज, रक्त चाप, एलर्जी, विषरोधी, खून पतला करने की दवा, कुष्ठ रोग, माइग्रेन, पार्किंसन, डिमेंशिया, साइकोथेरैपी, हार्मोन, उदर रोग आदि से सम्बन्धित लगभग 800 आवश्यक दवाओं के मूल्य को नए वित्तीय वर्ष में लगभग 11 प्रतिशत बढाने की संस्तुति दी है, जिसके बाद आज से दवाओं के दाम बढ़ेंगे।इस भारी वृद्धि से देश के आम आदमी पर बड़ा बोझ पड़ेगा. पैसे के आभाव में आम गरीब नागरिक इलाज नही करा पाएंगे। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने गरीबो का मुफ्त में इलाज व स्वास्थ पेंशन , स्वास्थ्य के अधिकार का कानून बनाने, स्वास्थ्य सेवाओं को सस्ता सुलभ और बेहतर बनाने, स्वास्थ्य का बजट बढाने, हर गाँव में एम्बुलेंस सेवा आदि की माँग किया।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से अनीता,सोनी,रामबचन, आशा, अजीत कुमार, रंजीत, संदीप, अजय पाल, गोविंदा, सशांक द्विवेदी, विजय प्रकाश, प्रमोद पटेल, शिवकुमार,सरोज, अमित,पारस,अजय पाल, संदीप,रंजीत, रामबचन,सरोज,मुकेश झंझरवाल, अरविन्द, सुमन,चाँदनी,निशा,सुबाष आदि लोग शामिल रहे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *