पूर्वांचल

एमएलसी अशोक धवन ने आर्थिकतंगी एवं कैंसर पीड़ित को विधायक निधि से 75 हजार की सहायता

वाराणसी 30 मई:- विधान परिषद सदस्य अशोक धवन ऐसे सर्वसुलभ जनप्रतिनिधि है, जिनके पास सहायता की आस लेकर आने वाला कोई भी शख्स निराश नहीं लौटता। वजह, पीड़ित की सेवा करना एमएलसी ने अपना धर्म जो बना लिया है। कैंसर से पीड़ित एक मरीज के बेहतर इलाज के लिए एमएलसी ने अपने विधायक निधि से 75 हजार रुपये की सहायता कर मिसाल कायम की है।

शिवपुर के मेहता नगर निवासी अशोक कुमार शर्मा, जो एक निजी कंपनी में कार्यरत है, को एक साल पहले गले में तकलीफ शुरू हुई। डॉक्टरों की सलाह पर जांचोपरांत पता चला कि मरीज को कैंसर है। बीमारी का पता चलते ही परिवार के लोग बेहद चिंतित हो गए। आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर होने के कारण इलाज कराना असम्भव लगने लगा। इस बीच परिजनों ने आर्थिक सहायता के लिए कई जनप्रतिनिधियों का दरवाजा खटखटाया और गुहार लगाई। लेकिन हर दरवाजे से निराशा ही हाथ लगी। हताश, परेशान व चिंतित परिजनों ने अंत में एमएलसी अशोक धवन से संपर्क किया और अपनी पूरी व्यथा सुनाई। बताया कि वरिष्ठ चिकित्सकों का कहना है कि यदि अविलंब इनका आॅपरेशन हो जाय तो जान बच सकती है।

विधान परिषद सदस्य अशोक धवन ने पीड़ित परिवार की बात सुनने के बाद बगैर एक पल गंवाए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए पत्र लिखा कि मेरे विधायक निधि से अविलंब 75 हजार की धनराशि महामना मदन मोहन मालवीय कैंसर हॉस्पिटल के नाम से अवमुक्त कर दिया जाए, ताकि अशोक कुमार शर्मा का आॅपरेशन अविलंब हो सके। श्री धवन ने परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि इलाज अच्छी तरह करवावो। आगे भी जरूरत पड़ी तो मै हर सम्भव सहायता करूंगा। परिजनों ने इसके लिए श्री धवन का आभार प्रकट किया।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *