ताज़ातरीन

एलआईसी को इनकम टैक्स ने दिया बड़ा झटका ₹84,00,00,000 का थमाया नोटिस, जानिए क्या है मामला

नई दिल्ली5 अक्टूबर,एलआईसी का कारोबार कुछ इस तरह से फैला हुआ है लगभग 10 में से हर एक तीसरा व्यक्ति एलआईसी का मेंबर है उसने एलआईसी में अपनी पॉलिसी करवा कर रखी है अगर किसी को जीवन बीमा निगम ने पॉलिसी करवानी होती है तो एलआईसी एजेंट्स गांव गांव तक फैले हुए हैं उनके द्वारा ये पॉलिसी करवाई जाती है और एजेंट्स का भी गुज़ारा इसी से मिलने वाले कमीशन से किया जाता है इसका स्वामित्व भारत सरकार के पास है इसलिए लोगों का विश्वास इसके ऊपर और अधिक है और यह देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस और निवेशक कंपनी हैं परंतु आपको जानकर हैरानी होगी की एलआईसी को इनकम टैक्स विभाग की ओर से तगड़ा झटका लगा हैइनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एलआईसी को टैक्स विभाग की ओर से नोटिस थमाया है जिसमें ₹84,00,00,000 का जुर्माना लगाया गया है|

क्यों लगाया गया एलआईसी पर जुर्माना?

सूत्रों के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग के द्वारा एलआईसी पर ₹84,00,00,000 से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है भारतीय जीवन बीमा निगम के तीन आकलन वर्षों के लिए आयकर विभाग से ₹84,00,00,000 के जुर्माने का नोटिस मिला है कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि उसने इस आदेश के खिलाफ़ अपील करने का फैसला किया है |

कितने करोड़ रुपये की है एलआईसी की संपत्ति

आयकर विभाग के द्वारा एलआईसी को यह नोटिस 29 सितंबर 2023 को भेजा गया है बताते चलें कि एलआईसी का गठन 56 में ₹5,00,00,000 की शुरुआती पूंजी के साथ में हुआ था मार्च 2021 के अंत तक एलआईसी की संपत्ति का जो आधार है वो 45.50,00,000 करोड़ रुपए है .

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *