पूर्वांचल

कमिश्नर में कैंट स्टेशन के पास चल रहे रोपवे कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया

वाराणसी29 दिसंबर :कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को कैंट स्टेशन पर चल रहे रोपवे कार्य के प्रगति का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एलएचएमएल की प्रोजेक्ट डायरेक्टर से कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली। यातायात परिवर्तन के सम्बन्ध में एस0एच0ओ0 सिगरा, रेलवे तथा ट्राफिक के अधिकारियों को दूसरा रूट खुलवाये जाने हेतु कहा गया, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारी को कार्य के दौरान सुरक्षा मानको अपनाते हुए कार्य को कराए जाने पर विशेष जोर दिया।

उन्होने सी0डब्लू0आर0 का कार्य पूर्ण किये जाने के फलस्वरूप ओवर हेड टेंक को सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया तथा यातायात परिवर्तन के उपरान्त स्टेशन एरिया में बेरिकेटिंग का कार्य तत्काल करवाये जाने पर विशेष जोर दिया। ताकि रोपवे का कार्य सुचारू रूप से करवाया जा सके। बैठक के दौरान फेज-2 के लोकेशन एवं एलाइनमेन्ट के बारे में विचार-विमर्श किया गया।
निरीक्षण के दौरान वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, एल0एच0एम0एल0 की प्रोजेक्ट डारेक्टर, पूजा मिश्रा, नगर नियोजक,मनोज कुमार, अधिशासी अभियन्ता, आनन्द कुमार मिश्रा इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *