पूर्वांचल

कमेरा समाज की जमीन सत्ता के सहारे अवैधानिक तरीके कब्जाने की साजिश रच रहा है गुजराती गैंग- पल्लवी पटेल

वाराणसी 11 मार्च :मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के तत्वावधान मे वाराणसी मे अवैधानिक तरीके से कमेरा समाज की जमीनो के जबरन अधिग्रहण के खिलाफ बैरवन मे आयोजित किसान कमेरा रक्षा संकल्प सभा का आयोजन हुआ। किसान कमेरा रक्षा संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि अपना दल कमेरावादी की शीर्ष नेता सिराथु विधायक डा पल्लवी पटेल ने कहा कि वाराणसी मे कमेरा समाज की जमीन सत्ता के सहारे अवैधानिक तरीके कब्जाने की साजिश रच रहा है गुजराती गैंग जिसका संगठित होकर माकूल जबाब देगा कमेरा समाज। भूमि अर्जन एवं पुनर्वास कानून 2013 का खुला उलंघन कर कमेरा समाज के वैधानिक हक हकूक का हनन प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे होना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रधानमंत्री को चेतावनी देते हुये पल्लवी पटेल ने कहा कि वाराणसी के किसानो की जमीन हड़पने हेतु साजिश के तहत ट्रांसपोर्ट नगर, स्पोर्ट्स सिटी, काशी द्वार, वरूणा विहार, आवासीय योजना, वर्ल्ड सिटी एवं वैदिक सिटी सहित तमाम योजनाओ के सहारे किसानो को अवैधानिक तरीके से उजाड़ने की साजिश के खिलाफ पल्लवी पटेल और अपना दल कमेरावादी चट्टान की तरह खड़ा है और खड़ा रहेगा, कमेरा समाज के वैधानिक हक हकूक की रक्षा हेतु वाराणसी को किसान अन्दोलन का केन्द्र बनायेगा अपना दल कमेरावादी।

न्यायालय और मुख्यमंत्री के आदेशो की वाराणसी मे अवहेलना कर अन्नदाता की जमीन प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे अवैधानिक तरीके से दमनात्मक कार्यवाई कर लूटना सत्ता के खुला दुरूपयोग का ज्वलंत प्रमाण है ।
उन्होने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल और सोनेलाल पटेल के वंशजो को जमीन विहिन करने की साजिश के खिलाफ सड़क से सदन तक पूरी ताकत से संघर्ष कर बचाऊगी। सरदार वल्लभ भाई पटेल और सोने लाल पटेल जी ने के कमेरा समाज भीख और सब्सिडी पर नही जीता है , ये समाज अपने पुरुषार्थ से खून पसीना बहाकर खेतो मे दिन रात सर्दी, गर्मी और बरसात मेहनत कर अन्न उपजाकर सम्मान से जीता है जीता है और सर्वसमाज समाज का अपने अन्न से पेट भरता है, इस समाज की रक्षा से बड़ा न कोई धर्म है न राष्ट्रीयता इसलिये कमेरा समाज की रक्षा हेतु संघर्ष मे प्राण न्यौछावर करना पड़ा तो सबसे आगे रहूंगी। किसान कमेरा रक्षा संकल्प सभा की अध्यक्षता कृष्ण प्रसाद पटेल उर्फ छेदी बाबा संचालन हरीश मिश्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन मेवा पटेल ने किया सभा को विनय शंकर राय “मुन्ना”, मोहम्मद अकरम, गगन प्रकाश यादव, दिलीप पटेल, अमरेश पटेल, राधेश्याम पटेल, राजेश पटेल, संजय पटेल, पंकज सेठ, प्रेम शाह, उदय प्रताप पटेल, दशरथ पटेल ने सम्बोधित किया तथा प्रमुख रूप से विजय नारायण वर्मा, अवधेश प्रताप, राहुल पटेल, उमाशंकर, मदन लाल पटेल, बालकरन, सत्येंद्र कुमार, रामराज पटेल,सुरेंद्र कुमार, सुरेश, लल्लूपटेल, छोटेलाल, राजेंद्र, दसरथ, भगवानदास, सोभनाथ, लाल बहादुर, अशोककुमार, जियाराम, राज नारायण पटेल, प्रेमराज, बाबला, रमाशंकर,, राजा पटेल, विजय शंकर सिंह, जय प्रकाश
सीता, मनोरमा, धर्मा देवी, गीतादेवी, कलावती देवी, देवपति देवी, आरती देवी, चमेला देवी, सुखदेवी देवी, उर्मिला देवी, संगीता देवी, प्रमिला देवी, लालमणि देवी, शारदा देवी शारदादेवी, विमला देवी, तुलसा देवी, धन्नो देवी, सीता देवी, शीला देवी, मनारा देवी, रानी देवी, निर्मला देवी,जय प्रकाश, बच्चालाल मौर्या,महाजन, रमेश पटेल, श्यामजीत पटेल, प्रमोद, कल्लू यादव, कल्लू पटेल शामिल थे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *