ताज़ातरीन

कानून व्यवस्था की उड़ी धज्जियां, रईसजादे मना रहे थे बर्थडे पार्टी, राजधानी की सड़को पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

लखनऊ9अप्रैल: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. लखनऊ में एक बर्थडे पार्टी के दौरान बीच सड़क पर जमकर फायरिंग की गई. इस मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस इस मामले को संज्ञान में लेकर अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कर रही है जानकारी के अनुसार, लखनऊ में बीच सड़क पर कुछ युवाओं ने बर्थडे पार्टी के दौरान जमकर फायरिंग की. कुछ लोगों ने इस मामले का वीडियो बना लिया. फायरिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. फीनिक्स प्लासियो मॉल के पास दो दर्जन से अधिक रईसजादे बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर रहे थे. इस बर्थडे पार्टी के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग की गई.

एमएलसी चुनाव से पहले राजधानी में इस तरह खुलेआम ताबड़तोड़ फायरिंग ने पुलिस के तमाम दावों की पोल खोल दी. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो 7 अप्रैल का है. कई दर्जनभर युवक लखनऊ के सुशांत गोल्फ थाना क्षेत्र के अंतर्गत माल के पास पहुंचकर जश्न मना रहे थे. सुशांत गोल्फ थाना अध्यक्ष ने बताया कि वहां बर्थडे पार्टी का सेलिब्रेशन किया जा रहा था. इसी दौरान फायरिंग की गई. एसएचओ ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और धारा 144 लागू होने के बाद आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. हर्ष फायरिंग के तहत भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

एसएचओ ने कहा कि जिस बंदूक से फायरिंग की जा रही है, वह अवैध है या लाइसेंसी, यह अभियुक्त को पकड़ने के बाद ही पता चल पाएगा, क्योंकि अभी सभी लाइसेंसी असलहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जमा किए गए हैं. वहीं लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि लोगों की पहचान वीडियो के माध्यम से की जा रही है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तारी की जाएगी।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *