ताज़ातरीन

किसानों और पुलिस के बीच टक्कर में 100 से ज्यादा किसान घायल हरियाणा में तीन दिनों तक इंटरनेट बंद

नई दिल्ली 14 फरवरी :सिंघु बॉर्डर पर कानून व्यवस्था उस वक्त बिगड़ गई जब पुलिस एवं किसानों के बीच में टक्कर हुआ इस दौरान पथराव भी हुआ और 24 पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें लगी हैं जिसमें डीएसपी एवं दूसरे रैंक के अधिकारियों को भी चोटें लगी हैं शंभू बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान यह पुलिसकर्मी घायल हुए वहीं 100 से ज्यादा किसान भी घायल हुए हैं|

किसान संगठनों द्वारा दिल्ली में प्रवेश को लेकर पुलिस और उनके बीच जो मुठभेड़ हुई है उसमें करीब 25 से ज्यादा पुलिसकर्मीऔर 100 से ज्यादा किसान घायल हुए हैं पुलिसकर्मियों को भी गंभीर चोटें आई हैं और किसानों को भी आपको बताते चलें कि प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश के लिए शंभू बॉर्डर अंबाला और दाता सिंह बाला बॉर्डर खनौरी जींद पर धारा 144 लागू होने के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग को तोड़ने का प्रयास किया इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर भारी पथराव किया गया इसके साथ ही वहाँ पर जोचीजें रखी हुई थीं उन्हें ट्रैक्टर से बांध कर किनारे फेंक दिया गया पुलिस कानून व्यवस्था को संभालने की कोशिश करती है इससे पहले उसमें से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो चूके थे|

पुलिस की तरफ से पहले नहीं हुई पहल

प्रदर्शनकारियों के उग्र होने के बाद में ऐसा नहीं है कि पुलिस ने तत्काल लाठीचार्ज या फिर दूसरी चीजें शुरू कर दी पुलिस ने पहले अपने धैर्य का परिचय दिया और आंसू गैस के गोले दागे और उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन इससे भी बात नहीं बनी पथराव के दौरान 24 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं जिसमें 15 पुलिसकर्मी डीएसपी व दूसरे अधिकारी हैं शंभू बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान घायल हुए नौ पुलिसकर्मी दाता सिंह बॉर्डर जींद में घायल हुए हैं सभी पुलिसकर्मियों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है दोनों बॉर्डर पर हुए टकराव में 100 से ज्यादा किसान भी घायल हुए हैं इन्हें भी गंभीर चोटें लगी हैं|

कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हरियाणा के सात जिलों में अब 15 फरवरी की रात 12:00 बजे तक इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है इसके अतिरिक्त राज्य के होम डिपार्टमेंट की ओर से किसानों की दिल्ली कूच के चलते अंबाला, कुरुक्षेत्र ,कैथल, जींद हिसार ,फतेहाबाद और सिरसा में गत रविवार को इंटरनेट सेवाएं बंद करने का ऐलान किया गया था 13 फरवरी को पंजाब की ओर से हरियाणा की सीमा पर पहुंचे किसानों के आंदोलन को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इंटरनेट बंद करने की समय अवधि 2 दिन और बढ़ा दी है सरकार के फैसले के बाद भी सोशल मीडिया पर किसानों के प्रदर्शन की खबरें वायरल होती रही लेकिन इसमें भी सरकार के द्वारा ये अपील की गई है कि शांति बनाने में सरकार का सहयोग करें|

इन लोगों पर होगी कठोर कार्रवाई

सरकार के द्वारा सभी लोगों से यह अपील की गई है कि किसी भी परिस्थिति में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट न किये जाएं प्रदेश के विभिन्न जिलों में धारा 144 को प्रभावशील कर दिया गया है इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी बताते चलें की प्रदेश में शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई पुलिस कर रही है किसी भी गैरकानूनी संगठन का हिस्सा बनने से रोकने के लिए पुलिस लोगों से लगातार अपील करती हुई नजर आ रही है|

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *