ताज़ातरीन

कुख्यात माफिया संजीव जीवा की10 करोड़ों से ज्यादा की संपत्ति कुर्क

मुजफ्फरनगर10 नवम्बर :उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कड़ी कार्रवाई कर रही है। कोतवाली थाना नगर पुलिस ने कुख्यात माफिया गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की अवैध रूप से अर्जित की चल-अचल संपत्ति कुर्क की है। कुर्क संपत्ति की कीमत 10.20 करोड़ रुपए है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि पुलिस ने कुल 10 करोड़ 20 लाख रुपए की चल-अचल सम्पत्ति गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत कुर्क की है।

कुख्यात माफिया संजीव जीवा के खिलाफ 1995 से 2023 तक हत्या, जान से मारने का प्रयास, धोखाधड़ी, मारपीट, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर अधिनियम के कुल 25 मामले दर्ज हैं। बता दें कि गैंगस्टर-राजनेता मुख्तार अंसारी के सहयोगी संजीव जीवा की 7 जून को लखनऊ में एक अदालत कक्ष में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में सह-आरोपी था, जिसमें अंसारी भी आरोपी है। उसने एक कंपाउंडर के रूप में शुरुआत की और फिर अंडरवर्ल्ड का सदस्य बन गया। वह मुन्ना बजरंगी का करीबी सहयोगी था, जिसकी 2018 में बागपत जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *