पूर्वांचल

टेबलेट से लैस होगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता – प्रीस्कूलिंग होगी आसान – सीडीओ

वाराणसी17दिसम्बर :आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को आकर्षित करने और शिक्षण की नवीन तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए 6 वर्ष से छोटे बच्चों को प्री स्कूल शिक्षा प्रदान करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों कोटेबलेट से लैस किया जाएगा। टेबलेट में प्रीलोडेड टीचिंग पद्धतियों का इस्तेमाल कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आसानी से बच्चों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा प्रदान कर सकेंगी। उक्त बातें मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा सीएसआर फंड के अंतर्गत वेदांता समूह द्वारा बीआरसी आराजीलाईन में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के तीन दिवसीय डिजिटल प्रशिक्षण सत्र के दौरान कही गई। आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले 6 वर्ष से छोटे बच्चों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा प्रदान करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को डिजिटल लर्निंग टीचिंग का प्रशिक्षण सीएसआर फंड के अंतर्गत वेदांता समूह के विकास सहयोगी स्क्वायर पांडा द्वारा दिया जा रहा है। पहले चरण में यह प्रशिक्षण आराजीलाइन और सेवापुरी की 25 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रदान किया जा रहा है। उसके उपरांत आगामी 3 माह में जनपद के 500 कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण किया जाएगा और उन्हें टेबलेट से लैस किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप के कंधों पर भारत की भावी पीढ़ी की जिम्मेदारी है। आपके आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों के प्रारंभिक शिक्षा की नींव रखी जाती है। आप उन्हें जैसा सिखाएंगी पढायेगी वही ज्ञान लेकर वह प्राथमिक विद्यालय में जाएगे। इसलिए आप अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त करें और नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल करते हुए शाला पूर्व शिक्षा को और रोचक और मजेदार बनाइए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 25 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को टेबलेट का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविन्द पाठक , वेदांता समूह के राज्य प्रभारी मोहम्मद अर्सलान तथा स्क्वायर पाण्डा की विशेषज्ञ टीम उपस्थित रही।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *