राजनीति

तिरंगा और देशभक्ति का नशा सत्ता के नशा से कहीं बढ़कर है- सभाजीत सिंह

लखनऊ22अक्टूबर: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंह ने गुरुवार को बनारस में त‍िरंगा यात्रा में शामिल होने जाते वक्‍त प्रदेश प्रभारी राज्‍यसभा सांसद संजय स‍िंंह को ह‍िरासत में ल‍िए जाने को लेकर योगी सरकार पर करारा हमला बोला। सभाजीत स‍िंह ने पूरे घटनाक्रम को लेकर भाजपा और योगी आद‍ित्‍यनाथ की सरकार के सामने तीखे सवाल उठाए। दो टूक कहा क‍ि शासन के नशे में चूर भाजपा यह जान ले क‍ि त‍िरंगे का नशा सत्‍ता के नशे से कहीं बढ़कर है।

त‍िरंगा व‍िरोधी भाजपा ने इससे पहले आगरा में त‍िरंगा यात्रा न‍िकालने पर हमारे 500 साथ‍ियों पर केस दर्ज कराया था, लेक‍िन इससे हमारे कार्यकर्ताओं का हौसला नहीं ड‍िगा बल्कि हमारा उत्‍साह और बढ़ गया। सभाजीत स‍िंह ने प्रदेश कार्यालय पर पत्रकारवार्ता करके सवाल उठाया क‍ि भारतीय जनता पार्टी और उसकी सरकार त‍िरंगे से इतनी नफरत क्‍यों करती है, त‍िरंगे से इतना क्‍यों डरती है और अपने ही देश में त‍िरंगा फहराना अपराध कैसे हो गया? त‍िरंगा लेकर चलने वालेेऔर फहराने वालों की ग‍िरफ्तारी कैसे हो सकती है? सभाजीत स‍िंह ने कहा क‍ि आम आदमी पार्टी ज‍िसने आज बनारस में त‍िरंगा संकल्‍प यात्रा का आयोजन क‍िया था, ज‍िसका नेतृत्व करने के ल‍िए प्रदेश प्रभारी राज्‍यसभा सांसद संजय स‍िंह सुबह आठ बजे बनारस पहुंच गए थे। योगी आद‍ित्‍यनाथ की पुलिस ने संजय स‍िंह को सुबह आठ बजे से लेकर अब तक ह‍िरासत में रखा है। चंदौली, बल‍िया, गाजीपुर, भदोही, बनारस आदि ज‍िलों के हमारे बहुत से कार्यकर्ताओं का पुल‍ि‍स उत्‍‍‍पीड़न और शोषण कर रही हैैै। उनको नोट‍िस दी जा रही है।

उनसे कहा जा रहा हैै क‍ि त‍िरंगा यात्रा अवैध हैै आप वहां नहींं जा सकते हो। आपके ख‍िलाफ कार्रवाई हो जाएगी। हमारे बहुत से कार्यकर्ताओं को नजरबंद करकेे रखा गया। मैं यह पूछना चाहता हूूं क‍ि आरएसएस की व‍िचारधारा क्‍योंं थोपना चाहते हो। ज‍ि‍स आरएसएस ने 52 साल तक अपने कार्यालय पर त‍िरंगा नहीं फहराया, उसी की तरह योगी सरकार प्रदेश की जनता पर यही व‍िचारधारा थोपकर ऐसा क्‍यों करना चाह रहे हैं। हम आप से पूछना चाहतेे हैैं क‍ि‍ आपको त‍िरंंगे सेे डर क्‍योंं लगता है। आपको आम आदमी पार्टी से डर क्‍यों लगता है? त‍िरंगा यात्रा न‍िकालने का अध‍िकार इस देश मेंं सबको हैै, आप उसे बैन क्‍यों कर रहेे हो? सभाजीत स‍िंंह ने कहा क‍ि अयोध्‍या, आगरा, नोएडा, लखनऊ जहां-जहांं त‍िरंगा यात्रा न‍िकली, भाजपा और योगी आद‍ित्‍यनाथ की सरकार ने उसको रोकनेे का काम क‍िया। मैं कहना चाहता हूूं क‍ि आम आदमी पार्टी इससेे डरने वाली नहीं है। बनारस की त‍िरंगा यात्रा आज हमनेे स्‍थग‍ि‍त कर दी है, लेक‍िन हम नई त‍िथि‍ तय करके यात्रा न‍िकालेंगे।

हम त‍िरंगा यात्रा के जरिये भाजपा के नकली राष्‍ट्रवाद की पोल खोलते हुए आप का सच्‍चा राष्‍ट्रवाद लोगों को समझाएंगे। प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंह ने प्रेसवार्ता के बाद कई साथियों को पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण कराई। व‍िश्‍व ह‍िंंदू परिषद के संतोष श्रीवास्‍तव, मैनपुरी के गो रक्षा व‍िभाग के ज‍िलाध्‍यक्ष कमलेश कुमार, अशोक कुमार, इंद्रजीत स‍िंह को पार्टी का पटका और टोपी पहनाकर उनके सैकड़ों समर्थकों के साथ सदस्‍यता ग्रहण कराते हुए सभाजीत स‍िंंह ने कहा क‍ि नए साथ‍ियों के आने से पार्टी को मैनपुरी और आसपास के ज‍िलों में और मजबूती म‍िलेगी। उन्‍होंने नवागत साथ‍ियों सेे पार्टी संयोजक अरव‍िंद केजरीवाल की नीत‍ियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान क‍िया। एक सवाल के जवाब में कहा क‍ि आम आदमी पार्टी पहले द‍िन से क‍िसान आंदोलन के साथ है और न‍िर्णायक परिणत‍ि तक आंदोलन के साथ खड़ी रहेगी।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *