अपना देश

पीएम मोदी बांदीपुर रवाना हुए, टाइगर रिजर्व का करेंगे दौरा

बेंगलुरु9अप्रैल :पीएम नरेंद्र मोदी प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर आज कर्नाटक के बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व का दौरा करने जा रहे हैं। वह टाइगर सफारी के लिए बांदीपुर पहुंचे हैं। बांदीपुर के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी के न्यू लुक की तस्वीर भी सामने आई है। उनकी यह तस्वीरें समाचार एजेंसी ani पर देखीं जा सकती हैं। पीएम मोदी खाकी रंग के पेंट के साथ प्रिंटेड टी शर्ट में नजर आ रहे है। साथ ही उन्होंने काले रंग की टोपी और काले रंग के जूते भी पहने हुए हैं। फोटो में पीएम मोदी हाथ में हाफ जैकेट लिए नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी का यह नया लुक सामने आते ही चर्चा शुरू हो गई।

जानकारी के अनुसार पीएम मोदी रविवार को ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ के 50 साल पूरे होने के अवसर पर मैसूर में आयोजित कार्यक्रम में देश में बाघों की आबादी को लेकर नवीनतम आंकड़े जारी करेंगे। पीएम मोदी इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस (IBCA) की शुरुआत भी करेंगे। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री रविवार सुबह चामराजनगर जिले में बांदीपुर बाघ अभयारण्य का दौरा करेंगे और संरक्षण गतिविधियों में शामिल क्षेत्र के अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत करेंगे।

इसके साथ ही पीएम मोदी तमिलनाडु की सीमा से लगे चामराजनगर जिले के मुदुमलाई बाघ अभयारण्य में थेप्पाकडू हाथी शिविर का भी दौरा करेंगे और हाथी शिविर के महावतों और कावड़ियों से बातचीत करेंगे। बता दें कि जुलाई 2019 में पीएम मोदी ने वैश्विक नेताओं के गठबंधन का आह्वान किया था और एशिया में अवैध शिकार एवं अवैध वन्यजीव व्यापार पर दृढ़ता से अंकुश लगाने की बात कही थी। प्रधानमंत्री के संदेश को आगे बढ़ाते हुए आईबीसीए की शुरुआत की जा रही है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *