ताज़ातरीन

पॉवर कारपोरेशन पर पुलिस ने गोवंश के वध का मुकदमा किया कायम

बदायूं26सितंबर: बदायूं में बारिश के दौरान करंट की चपेट में आकर गोवंश समेत अन्य जानवरों की मौत के मामले में पुलिस ने पॉवर कारपोरेशन के खिलाफ वध करने का मुकदमा कायम किया है। जानवरों की मौत बिजली के खंभों में करंट उतरने के अलावा अंडरग्राउंड केबल में आने वाले करंट की चपेट में आकर हुई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पिछले दिनों मौसम का मिजाज बिगड़ा और लौटते मानसून से पूरा जिला सराबोर हो गया। इधर, अंडरग्राउंड केबल में बारिश के दौरान करंट उतरा।

काली सड़क समेत विभिन्न इलाकों में करंट से चार गोवंश की अलग-अलग वक्त में मौत हो गई। जबकि एक घोड़ा भी पोल में उतरे करंट की चपेट में आकर मर गया। मामले की तहरीर शहर के मोहल्ला कल्याणनगर निवासी पशुप्रेमी विकेंद्र शर्मा ने पुलिस को दी। पुलिस ने शुरूआत में जांच का हवाला दिया। जबकि बाद में पॉवर कारपोरेशन के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। सदर कोतवाल हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि मुकदमा लिखा जा चुका है। मामले की जांच जारी है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *