पूर्वांचल

प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने की जन सुनवाई

वाराणसी31मार्च: लगातार दूसरी बार प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनने के बाद रविंद्र जायसवाल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में जन सुनवाई करने पहुंचे। यहां कार्यालय प्रभारी शिव शरण पाठक अंगवस्त्रम पहनाकर उनका स्वागत किया।

जन सुनवाई के दौरान ओबरा सोनभद्र के संतोष कुमार ने शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज सोनभद्र में हिंदी प्रवक्ता पद पर नियुक्ति कराने का अनुरोध किया। हनुमान गली खोजवा कि सिमरन जायसवाल ने गोपी राधा इंटर कॉलेज में प्रवेश और फीस माफी के लिए आवेदन किया, जिस पर मंत्री ने कॉलेज के प्रबंधक शाह से फोन पर वार्ता कर उसके प्रवेश और फीस माफी के लिए कहा। नगवा निवासी राम सुंदर यादव ने नगवा त्रिमुहानी पर पेयजल पाइप लाइन फटने की शिकायत की। मंत्री ने तत्काल जलकल के महाप्रबंधक को फोन कर शिकायत दूर करने की बात कही।पिपलानी कटरा घोड़ा अस्पताल के निवासी सोहन लाल सोनकर ने वृद्धावस्था पेंशन के लिए आधार लिंक कराने का अनुरोध किया। एक युवती ने विशेष रूप से अस्वस्थ अपने देवर को मेंटल हॉस्पिटल टकटकपुर में भर्ती कराने का निवेदन किया, जिस पर मंत्री ने मेंटल हॉस्पिटल के प्रबंधक नवीन कुमार सिंह को फोन पर वार्ता की और पेशेंट को भर्ती करने को कहा। मंत्री ने दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक जनसुनवाई की।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *