एक झलक

बनारस में अब जनसेवा केंद्रों पर मिलेगा ई-स्टांप- मंत्री रविंद्र जायसवाल

वाराणसी08अक्टूबर :अब ई-स्टांप के लिए आपको चक्कर नहीं लगाना होगा। वाराणसी जिले के करीब दो हजार जनसेवा केंद्रों पर शासन के निर्धारित कीमत पर ई-स्टांप मुहैया होगा। जन सेवा केंद्रों पर ई स्टांप सेवा का विधिवत शुभारंभ शुक्रवार को कमिश्नरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने किया।
उन्होंने कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को हिदायत दी कि, ई-स्टांप बिक्री पर अतिरिक्त धनराशि कतई नहीं ली जानी है और यदि इसकी सूचना मिली तो संबंधितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश के पहले जिले वाराणसी में जनसेवा केंद्रों पर ई-स्टांप की सुविधा शुरू करने के दौरान स्टांप मंत्री ने कहा कि अगले चरण में लखनऊ व गोरखपुर में यह सेवा शुरू होगी।

ई-स्टांप की सेवा शुरू होने से फर्जीवाड़ा खत्म

उन्होंने कहा, डिजिटल क्रांति का प्रभाव स्टांप की खरीद पर भी पड़ा है। ई-स्टांप की सेवा शुरू होने से स्टांप के खरीद-फरोख्त में फर्जीवाड़ा खत्म हुआ और देश का राजस्व बचा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कॉमन सर्विस सेंटरों पर ई-स्टांप सेवा का शुभारंभ होने से एक लाख 87 हजार नौजवानों को एक साथ रोजगार मिलेगा।
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन व डिजिटल इंडिया क्रांति की देन है कि जरूरतमंदों को शत-प्रतिशत लाभ मिल रहा है। इससे पहले उन्होंने दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर कॉमन सर्विस सेंटरों पर ई-स्टांप सेवा का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान उप निबंधक स्टांप सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक उपस्थित रहे।

CSC पर विवाह पंजीयन भी जल्द

सीएससी के लोग वर-वधु को सौपेंगे शादी पंजीयन प्रमाण पत्र
स्टांप मंत्री ने घोषणा की कि जल्द ही कॉमन सर्विस सेंटरों (सीएससी) पर शादी विवाह के भी पंजीयन की भी व्यवस्था की जाएगी। पंजीयन से संबंधित समस्त औपचारिकता पहले से कराई जाएगी और शादी के दिन जयमाला होने के बाद शादी पंजीयन प्रमाण पत्र सीएससी के लोग मौके पर जाकर वर-वधु को अपने हाथों से सौंपेंगे। पंजीयन की सभी व्यवस्थाएं ऑनलाइन की जाएगी।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *