एक झलक

थाने के गेट पर दरोगा पर रॉड से जानलेवा हमला, घायल हालत अस्पताल में कराया गया भर्ती

लखनऊ 30अप्रैल :लखनऊ के मड़ियांव थाने के गेट से बाहर निकलते ही एक युवक ने सब इंस्पेक्टर प्रदीप यादव पर पीछे से लोहे की रॉड से सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वार इतना तेज था कि सिर फट गया। काफी खून बह जाने से प्रदीप वहीं बेसुध होकर गिर पड़े। उन्हें गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, वहां मौजूद लोगों ने हमलावर को पकड़ कर पीट दिया। हमलावर नशे में था। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। वह घर का पता भी ठीक से नहीं बता पा रहा था। पुलिस उसे मानसिक बीमार बता रही है। मड़ियांव थाने के दरोगा प्रदीप यादव नौबस्ता चौकी प्रभारी है। वह सोमवार दोपहर थाने आये थे। यहां अपना काम करने के बाद वह बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान एक युवक उनके पीछे लोहे की रॉड लेकर पहुंच गया। किसी के कुछ समझने से पहले उसने प्रदीप के सिर पर रॉड से चार-पांच वार कर दिये। आस पास मौजूद लोगों ने उसे पकड़ा तब तक प्रदीप के काफी चोट आ चुकी थी। उनका सिर फट गया था।

उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां सिर में आठ टांके लगाने पड़े।
दरोगा पर जानलेवा हमले की खबर जैसे ही थाने के अंदर पहुंची, वहां हड़कम्प मच गया। अंदर से कई पुलिसकर्मी बाहर भागे। यहां तब तक कुछ लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी थी। वह काफी नशे में था। उसे भीड़ से बचाकर थाने के अंदर ले जाया गया। वह ठीक से कुछ बोल नहीं पा रहा था। कुछ लोगों ने यह भी बताया कि वह अक्सर थाने के आस पास घूमता रहता है। उसे मानसिक बीमार बताया जा रहा है। उसने अपना परिचय बहराइच निवासी राजू चौधरी के रूप में दिया। पूरा पता पूछने पर वह अजीब जवाब देता रहा। डीसीपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि प्रदीप ने ऐसा क्यों किया, इस बारे में गम्भीरता से पता किया जा रहा है। घटना के समय वह काफी नशे में था। प्रदीप और हमलावर एक दूसरे को जानते तक नहीं है। आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही है। तुरन्त ही आरोपी को पकड़ लिया वरना वह प्रदीप पर और वार करता जिससे जान को खतरा भी हो सकता था।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *