पूर्वांचल

मोदी के स्वागत में गूंजा स्वच्छता का संदेश,पीएम के आगमन से पूर्व राजघाट पर नमामि गंगे ने चलाया स्वच्छता अभियान

वाराणसी 16 दिसंबर :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी आगमन से पूर्व शनिवार को नमामि गंगे ने राजघाट पर स्वच्छता अभियान चलाया।पीएम मोदी के चित्रों व स्लोगन लिखी तख्तियों संग स्वच्छता के नारे से घाट गुंजायमान रहा।स्वागत है स्वागत है विश्वनाथ की नगरी में पीएम मोदी का स्वागत है आदि नारों से अपने जनप्रिय नेता के आगमन पर कार्यकर्ताओं ने भरपूर उत्साह दिखाया।नमामि गंगे महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि के नेतृत्व में ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से श्रद्धालुओं से गंगातट पर सफाई बनाये रखने की अपील की गयीं।साबुन शैम्पू लगाने वालों को टोका गया।पुनः ऐसा करने पर जुर्माना लगाए जाने की हिदायत दी गयीं।श्रमदान कर गंगा तलहटी से भारी मात्रा में कपड़े, पूजन सामग्रियों सहित प्लास्टिक आदि वस्तुओं को बाहर निकाला।शिवम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकासोन्मुख परियोजनाओं में स्वच्छता का विशेष महत्व हैं।बिना स्वच्छता के कोई भी परियोजना साकार रूप नहीं ले सकती।इस निमित्त उनके स्वागत में स्वच्छता से बेहतर भेंट कुछ और नहीं हो सकता।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नमामि गंगे महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, रश्मि साहू, जय विश्वकर्मा, रतन साहू, दीपक आदि रहें।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *