पूर्वांचल

मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर किसानो पर हुये बर्बर लाठीचार्ज के विरोध मे आयोजित किसान प्रतिरोध सभा मे उमड़े किसान

न्यायिक जांच का सर्वसम्मत से प्रस्ताव पास,तपती धूप मे खूब गरजे किसान

रोहनिया23 मई :मोहनसराय किसान संघर्ष समिति द्वारा बैरवन बगीचे मे मंगलवार को किसान प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया। जिसमे किसानो ने 16 मई 2023 को हुये पुलिस के बर्बर लाठीचार्ज एवं दमनात्मक कार्यवाई की न्यायिक जांच , जेल में बंद निरीह किसानो की रिहाई एवं दमनात्मक कार्यवाई मे संलिप्त दोषियो पर मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई का प्रस्ताव मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक किसान नेता विनय शंकर राय “मुन्ना” ने रखा।जिसको सर्वसम्मत से प्रस्ताव पास करते हुये शासन प्रशासन को पुरा करने के लिये तीन दिन का अल्टीमेटम दिया गया तथा एकजुट होकर दमन के प्रतिकार का संकल्प लिया।

अन्नदाता का दमन भारत की आत्मा पर चोट है

सभा को सम्बोधित करते हुये अपना दल कमेरावादी पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव सिराथु विधायक पल्लवी पटेल ने कहा कि भूमि अर्जन एवं पुनर्वास कानून 2013 का उल्लंघन कर अन्नदाता कमेरा समाज के हक हकूक पर साजिश के तहत गुजराती गैंग को किसानो की उपजाऊ जमीन देने के लिये शासन प्रशासन दमनात्मक कार्यवाई कर किसानो की पुस्तैनी जमीन लूटने की कोशिश कर रहा जिसमे सैकडो अन्नदाता घायल हुये है,उक्त दमन के खिलाफ पुरे विपक्ष को लामबंद कर सड़क से सदन तक संघर्ष किया जायेगा। किसानो के घरो का दरवाजा तोड़कर मां – बहनो और बेटियो की इज्जत और आबरू पर आच प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे आना दुर्भाग्य पूर्ण है,धरती के पालन हार किसानो पर दमनात्मक कार्यवाई की पराकाष्ठा को लाघने पर भी भाजपा की संवेदनहीनता भाजपा के कमेरासमाज के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण का स्पष्ट प्रमाण है।

कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि प्रधानमंत्री के क्षेत्र मे अन्नदाता किसानो का दमन और आज तक पीड़ित किसानो से संवाद नही होना न ही घटना की निष्पक्ष जांच की पहल होना ये सिद्ध करता है कि किसानो के दमन मे भाजपा शीर्ष नेतृत्व की स्वीकृति है।

विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने कहा कि आगामी विधानपरिषद सत्र मे मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानो पर हुई दमनात्मक कार्यवाई की न्यायिक जांच हेतु आवाज पुरी ताकत से उठाऊगा और जब तक माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के जज के नेतृत्व मे न्यायिक जांच का आदेश उत्तर प्रदेश शासन नही करेगा सड़क से सदन तक संघर्ष होगा।सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव “लक्कड पहलवान ” ने कहा कि भूमि अर्जन एवं पुनर्वास कानून 2013 की मांग करना अगर किसानो का अपराध है तो हम सभी अपराधी है ।
तपती धूप मे दमनात्मक कार्यवाई के खिलाफ किसानो का उमड़ा जनसैलाब, पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्यवाई और विकास प्राधिकरण की तानाशाही रवैये के खिलाफ खूब गरजे किसान।
कांग्रेस के प्किरदेश प्रवक्ता संजीव सिंह ने कहा कि जब 17 मई 2023 को माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद मे सुनवाई की तिथि निर्धारित हो गयी थी तो 1998 से लम्बित उक्त किसान विरोधी योजना की प्रस्तावित जमीन पर एक दिन पहले 16 मई को बुलडोजर सहित भारी फोर्स लगाकर दमनात्मक तरीका अपनाकर कब्जा की कोशिश क्यो की गयी।

किसान प्रतिरोध सभा की अध्यक्षता गांधीवादी नेता रामधीरज जी, संचालन गगन प्रकाश यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन विनय शंकर राय “मुन्ना” ने किया।
दमनात्मक कार्यवाई मे बुरी तरह घायल राधा देवी, सुनीता पटेल, उर्मिला देवी, जगरानी देवी, पूनम पटेल, साधना पटेल, वर्षा पटेल, शकुन्तला देवी अनीता पटेल एवं छेदी पटेल, कल्लू पटेल, प्यारे पटेल, राहुल पटेल, संजय पटेल का विधायक पल्लवी पटेल, विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पटेल माल्यार्पण कर अभिनंदन किया और इन सबके संघर्ष को सलाम किये।
कांग्रेस प्रवक्ता संजीव सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, अपनादल कमेरावादी के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल, किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल, पूर्वाचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज पटेल,लोक समिति के अध्यक्ष नंद लाल मास्टर, उमा शंकर यादव , हरीश मिश्रा, कृष्ण प्रसाद पटेल “छेदी पटेल”, मेवा पटेल, हृदय नारायण उपाध्याय ने सम्बोधित किया एवं सभा मे प्रमुख रूप से डाक्टर सुरेंद्र पटेल, दिनेश तिवारी, प्रेम शाह, लालमीना देवी, बिटना देवी, चमेली देवी, भगवती देवी, राजपति देवी, लक्ष्मीना, सुनीता देवी, कलावती देवी, शीला देवी , बेईला, मनभावती , देवपत्ती, मुनरा देवी, सुखदेई देवी, लाल बहादुर पटेल, जय नाथ मिश्रा , विजय गुप्ता, रमेश पटेल, राम राज पटेल, मनोज पटेल , शिव यादव, फूलचन्द गुप्ता, रामधनी मास्टर , अलगू शाह, रामखेलावन, अलगू गुप्ता, पाचू गुप्ता, छोटे लाल पटेल, बबलू पटेल, बाले पटेल, पनारू पटेल, महेन्द्र पटेल, बलई पटेल, कमला पटेल, प्रेम पटेल, शोभनाथ पटेल , लाल चन्द पटेल, होरी लाल पटेल, सुखु पटेल,हनुमान पटेल, नारायण राम , गोलू पटेल, राजेन्द्र पटेल, माता पटेल,अजीत सिंह पटेल, संदीप पटेल , डा. मन्ना पटेल, राधेश्याम उपाध्याय , सुक्खन यादव सहित इत्यादि किसान शामिल हुये।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *