पूर्वांचल

रोटरी क्लब वाराणसी गंगा ने कांवरिया सेवा शिविर का किया आयोजन

वाराणसी 7 अगस्त :रोटरी क्लब वाराणसी गंगा द्वारा आज सावन के पांचवें सोमवार को, राम जानकी मंदिर, बुलानाला पर रविवार की रात्रि से ही कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे चाय, बिस्किट का पैकेट, केला, बुखार एवं दर्द की दवा एवं छोटा बोतल पानी आदि लगभग 4000 दर्शनार्थियों को प्रदान किए गए, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रो. संदीप गुप्ता असिस्टेंट गवर्नर एवं संयोजक, अरविंद जैन जी गजेंद्र अग्रवाल, गोलघर रहे।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि रो. संजय गुप्ता जी, असिस्टेंट गवर्नर ने कहा कि वाराणसी में कांवरिया दर्शनार्थी बहुत ज्यादा संख्या में आते हैं, इनकी सुख सुविधा का ध्यान रखना हम समाज सेवी संस्थाओं का कर्तव्य है, आज रोटरी क्लब इस कार्य को बखूबी कर रहा है,सभी सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
चार्टर अध्यक्ष, दीपक अग्रवाल ने कहा कि रोटरी का कार्य ही सेवा करना है, उसी कड़ी में रोटरी क्लब लगातार सावन के महीने में कांवरियों की सेवा करता चला आ रहा है, आज भी लगभग 4000 कावरियों की सुख सुविधा का ध्यान पूरा अच्छी तरह रखा गया।
प्रारंभ में रोटेरियन अशोक अरोड़ा जी ने विश्वास दिलाया कि कांवरियों की सेवा रोटरी क्लब वाराणसी गंगा द्वारा लगातार जारी रहेगी।
कांवरिया शिविर का सफल संचालन मनीष चौधरी जी, सुजीत केसरी जी, विनोद जायसवाल जी, बिंदेश्वरी जायसवाल जी, शरद अग्रवाल जी, हरेकृष्ण कक्कड़ जी, राकेश वर्मा जी, डॉक्टर सोमनाथ सिंह, डॉक्टर प्रदीप पांडे, दिनेश गुप्ता जी,नारायण दास साह जी, संतोष अग्रवाल, शरद अग्रवाल जी एवं अन्य रोटेरियन साथियों द्वारा किया गया।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *