पूर्वांचल

वाराणसी की महापौर श्रीमती मृदुला जायसवाल ने किया औचक निरीक्षण

वाराणसी02 जून: वाराणसी की महापौर श्रीमती मृदुला जायसवाल ने प्रातः9:00बजे दशाश्वमेध जोन के अंतर्गत शिवपुरवा वार्ड नंबर 4 का औचक निरीक्षण किया गया, माननीय महापौर जी द्वारा निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम पद्मिनी होटल तिराहे पर निर्माणाधीन भवन स्वामी द्वारा किए जा रहे सड़क की नाली व पटरी पर अतिक्रमण को देख इस संबंध में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कराने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया, वार्ड में राधा मार्केट से जमुना लकड़ी वाले तक पेयजल पाइप लाइन बिछाने का कार्य हुआ है जिससे लोगों के घरों में पेयजल संयोजन का कार्य अभी तक ना हो पाने के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित है इसे 7 दिन के अंदर कराने हेतु उपस्थित अधिकारी को निर्देश दिया गया, इसके अलावा वार्ड में दिशा कन्वेंट स्कूल के पास कुए पर अतिक्रमण देख अत्यंत नाराजगी जाहिर की, वार्ड में पटरी निर्माण कार्य अधूरा है जिसे पूरा कराने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया एवं निरीक्षण के दौरान कुछ छुट्टा पशु दिखाई पड़ें इस संबंध में संबंधित अधिकारी को कार्रवाई कराने हेतु निर्देश दिया गया, सफाई व्यवस्था अच्छी पाई गई है। वार्ड के लेन नंबर 7 में विद्यासागर राय के आवास से होते हुए रेलवे की बाउंड्री तक इंटरलॉकिंग का कार्य नगर निगम की निधि से कराया गया है जिसका लोकार्पण माननीय महापौर जी द्वारा किया गया उक्त के दौरान क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती शशिकला सोनकर, राकेश जायसवाल, संजय जायसवाल, डॉ रविंद्र सिंह, विनीत सिंह, इंद्र बहादुर सिंह एवं पार्षद प्रतिनिधि अजय गुप्ता, सिंधु सोनकर, पुन्नू लाल बिंद के अलावा अपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्य, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एनपी सिंह, सचिव जलकल विभाग सिद्धार्थ कुमार, अधिशासी अभियंता ओपी सिंह, अरविंद श्रीवास्तव के अलावा कई अधिकारी, कर्मचारी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *