पूर्वांचल

वाराणसी नगर निगम ने वार्ड परिसीमन का खाका तैयार, नगर निगम के 15 वार्डों का विलय और 17 में कोई परिवर्तन नहीं

वाराणसी07सितम्बर नवशहरी 84 गांवों व रामनगर-सूजाबाद को शामिल करते हुए नगर निगम ने वार्ड परिसीमन का खाका तैयार कर शासन को भेज दिया है। उसमें लहरतारा पहला तो कमालपुरा 100वां वार्ड होगा। नगर निगम की ओर से तैयार प्रस्ताव के अनुसार पुराने बनारस के 15 वार्डों का दूसरे वार्डों में विलय हो जाएगा वहीं 17 ऐसे वार्ड हैं जिनमें कोई परिवर्तन नहीं हो रहा है।
जिन वार्डों का विलय हो रहा है उनमें कामेश्वर महादेव, राज मंदिर, हड़हा, खोजवां, पान दरीबा, दारा नगर, सराय गोवर्धन, भदैनी, रसूलपुरा, पांडेय हवेली, कटेहर, आगागंज, सलेमपुरा, इंद्रपुर व रेवड़ी तालाब शामिल हैं। अब तक इन वार्डों में कांग्रेस का वर्चस्व रहा है। जिन 17 वार्डों के परिसीमन में कोई परिवर्तन नहीं हो रहा है उनमें हुकुलगंज, लोको छित्तुपुर, शिवपुरवां, सरसौली, नई बस्ती, तरना, नारायनपुर, चौकाघाट, जोल्हा उत्तरी, पहडिय़ा, सुंदरपुर, जगतगंज, कोनिया, बजरडीहा, लल्लापुरा कला, दशाश्वमेध व कालभैरव। यह वार्ड भाजपा के वर्चस्व वाले हैं। यहां ज्यादातर भाजपा के पार्षद जीतते रहे हैं। अधिकांश पर भाजपा के पार्षद वर्तमान में काबिज भी हैं।रामनगर नगर पालिका परिषद, डोमरी-सूजाबाद टाउन एरिया व 87 राजस्व गांवों को सम्मिलित करते हुए जिन 100 वार्डों का गठन हो रहा है उनमें जनसंख्या के आधार पर सबसे बड़ा वार्ड लोहता होगा। वहीं लल्लापुरा कला सबसे कम जनसंख्या वाला वार्ड होगा। लोहता की जनसंख्या 25596 है। वहीं 23208 जनसंख्या वाला मंडुआडीह दूसरे नम्बर का सबसे बड़ा वार्ड होगा। सबसे छोटा वार्ड लल्लापुरा कला की जनसंख्या 10022 है। दूसरा सबसे छोटा वार्ड दशाश्वमेध व तीसरा वार्ड कालभैरव होगा।
रामनगर में तीन वार्ड
रामनगर नगर पालिका परिषद में जो तीन नए वार्ड बनाए गए हैं उनका नाम पुराना रामनगर, गोलाघाट व रामपुर होगा। वहीं सूजाबाद टाउन एरिया में सिर्फ एक वार्ड सूजाबाद होगा।

एक नजर में नया परिसीमन : 100 वार्ड

-आंशिक परिवर्तित वार्डों की संख्या : 40

-अपरिवर्तित वार्डों की संख्या : 17

-मौजूदा वार्डों से सटे सात राजस्व गांवों को मिलाकर वार्ड अस्तित्व में आए : 3
-रामनगर नगर पालिका परिषद में वार्ड गठन की स्थिति : 3

-30 वार्डों को आपस में विघटित करने के बाद अस्तित्व में आए वार्डों की स्थिति : 15

-87 में से शेष बचे 80 राजस्व गांवों में वार्ड गठन की स्थिति : 21

आपत्तियों व सुझाव के बाद इसे दिया जाएगा फाइनल रूप

वार्ड परिसीमन का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। आपत्तियों व सुझाव के बाद इसे फाइनल रूप दिया जाएगा।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *