ताज़ातरीन

विद्युत विभाग:कर्मचारी संगठन एव UPPCL प्रबंधन के मध्य कर्मचारियो की समस्याओं के निराकरण के आश्वासन के बाद 18 तारिक का कार्य वहिष्कार स्थागित

लखनऊ,17 अक्टूबर;ऊर्जा निगमों के अध्यक्ष एम देवराज आईएएस के निर्देश पर आज विद्युत मजदूर संगठन और विद्युत संविदा मजदूर संगठन के प्रतिनिधियों की शक्ति भवन में पंकज कुमार आईएएस प्रबंध निदेशकयू०पी०पी०सी०एल, तथा अन्य अधिकारियों से 18 तारीख के कार्य बहिष्कार की संयुक्त नोटिस पर लगभग 2 घंटे तक वार्ता हुई ।बैठक में विद्युत मजदूर संगठन के अध्यक्ष आर एस राय के अतिरिक्त विमल पांडे, अजय भट्टाचार्य, गंगाधर त्रिपाठी, शुएब हसन तथा संविदा संगठन के अध्यक्ष भोला सिंह कुशवाहा मुख्य महामंत्री आशीष कुमार मध्यांचल अध्यक्ष नवल किशोर सक्सेना ने भाग लिया,
बैठक में 12 सूत्रीय मांग पत्र पर चर्चा के उपरांत प्रबंधन द्वारा संविदा कर्मियों की उम्र सीमा 55 से 60 वर्ष बढ़ाने,मासिक वेतन में बृद्धि किए जाने ,मृतक संविदा कर्मी की मुआवजा राशि 20 लाख किए जाने,5 वर्ष से ज्यादा समय से कार्य कर रहे संविदा कर्मियों को नियमित किये जाने और हर महीने 7 तारीख तक वेतन दिए जाने का आदेश जारी किए जाने का आश्वासन दिया साथ ही नियमित कर्मचारियों का रु 3000 ग्रेड पे किए जाने,वेतन विसंगतियां दूर किये जाने ,दिवाली के पूर्व शासन द्वारा महंगाई भत्ते में 4% बढ़ोतरी के आदेश को तत्काल ऊर्जा निगमों में पेंशनर और नियमित कर्मचारियों के लिए जारी किए जाने तथा टीजी2 को प्रथम टाइम स्केल जूनियर इंजीनियर के पद का दिए जाने पर सैद्धांतिक रूप से सहमति प्रदान करते हुए शीघ्र निर्णय लेने का आश्वासन दिया।
बैठक के अंत में आर एस राय के नेतृत्व में मजदूर संगठन एवं संविदा संगठन के नेताओं ने चेयरमैन एम देवराज आईएएस से मुलाकात की और उनसे मांगों पर शीघ्र आदेश कराने का अनुरोध किया।चेयरमैन ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए 18 अक्टूबर का कार्य बहिष्कार वापस लेने की अपील किया।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *