ताज़ातरीन

विद्युत विभाग:नटवरलाल लेखाकार विभाग को लगाता रहा चुना,मामला 10 करोड़ के पार पर प्रबंधन की चुप्पी: 7 खातों की जाँच में मनी ट्रेल का हुआ खुलासा

वाराणासी 6 अप्रैल:पूर्वान्चल निगम के फ़रार नटवरलाल लेखाकार केशवेन्द्र द्विवेदी पूर्वान्चल को पिछले कई वर्षों से चुना लगा रहा था,प्रबंधन ने लगभग 6 करोड़ के गबन की FIR दर्ज कराई।वही प्रबंधन के सूत्र बता रहे है कि गबन की कुल राशि 10 करोड़ के पर है जिस पर जानकारी लेने पर जिम्मेदारों द्वारा चुप्पी साध कर कुछ भी बोलने से इनकार किया।

लेखाकार के सारे बैक एकाउन्ट मिले खाली

पूर्वान्चल प्रबंधन के द्वारा नटवरलाल लेखाकार के खातों की बैलेंस शीट निकलवाई तो सारे खातों में रुपए नदारत मिले कुछ में 1000 तो कुछ में 2000 का ही बैलेंस मिला अभी कुछ खातों की जानकारी डिटेल आनी बाकी है ।

विद्युत विभाग को लूटकर अपने परिवार और रिस्तेदारो को बनाता रहा करोड़पति:पत्नी ने किए 10 लाख वापिस

सूत्रों के अनुसार लेखाकार के खाली बैंक खातों से 20 से 25 लोगो को सारा रुपया ट्रांसफर किये जाने की जानकारी मिली है जिसमे से विभाग में ही तैनात आरोपी लेखाकार की लेखाकार पत्नी ने शुक्रवार को पूर्वान्चल प्रबंधन को घोटाले के करोड़ो की रकम से मात्र 10 लाख रुपए वापिस किये हैं।वही विभाग ने 3 करोड़ के भुगतान को होल्ड करा रखा है।

गबन की मनी ट्रेल:होंगे कई चेहरे बेनकाब

भ्रष्टाचार की मनी ट्रेल में 20 से 25 लोगों के शामिल होने की खबर से विभाग में तमाम तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया कि इनमें परिवार के साथ विभाग के लोग भी शामिल हो सकते है। नाम सामने आने से कई लोगो के चेहरे बेनकाब हो सकते है, जिसको लेकर वित्तीय अनुभाग में दहशत और डर का मौहाल व्याप्त है।

बैंक की कार्यशैली पर सवाल

फर्म के रुपयों को बचत खाते में भुगतान होंते रहने से बैक की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए पूर्वान्चल निदेशक,वित्त ने संबंधित बैंक को कड़ी चिट्ठी लिखी है उनका कहना है कि इनवॉइस में फर्म के एव लेबर सेस के भुगतान का पैसा किसी के बचत खाते में कैसे ट्रांसफर हो सकता है गलती एक बार हो सकती है कई बार बचत खाते में भुगतान होने पर बैंक ने विभाग से कोई क्यूरी नही की।
वही दूसरी तरफ़ FIR दर्ज होने के 36घण्टे बाद भी लेखाकार पुलिस की पकड़ से बाहर है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *