पूर्वांचल

विद्युत विभाग:पावर ट्रांसफार्मर फुंका:क्षेत्र में व्याप्त बिजली संकट:अधिकारियो का अकाशीय बिजली से ट्रांसफार्मर के फूंकने का दावा

वाराणासी 25 अगस्त: पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम के वाराणासी क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन में आई खराबी के चलते लेढ़ूपुर (33/11 केवी) उपकेंद्र में शुक्रवार की सुबह 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर जल गया। जिसकी वजह से आशापुर, तड़िया, आकाशवाण और सुरभी फीडर की आपूर्ति व्यवस्था बाधित हो गई।वितरण के अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा कुछ घंटे बाद बाधित फीडरों को दूसरे पावर ट्रांसफार्मर से जोड़कर चालू किया गया। लोड ट्रांसफर कर तीन-तीन घंटे की रोस्टिंग कर चारों फीडर से आपूर्ति की जा रही है। इससे हजारों उपभोक्ता बिजली संकट से जूझ रहे हैं।
डिस्कॉम प्रबंधन की ओर से दूसरा पावर ट्रांसफार्मर भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार की देर शाम बिजली संकट से राहत मिलेगी। जबकि, अधीक्षण अभियंता अनिल वर्मा और अधिशासी अभियंता ए०के० शर्मा का दावा है कि दोपहर निर्बाध आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज बारिश हो रही थी। सुबह लगभग आठ बजे 11 केवी में हैवी जर्क आ गया। इस बीच आकाशीय बिजली भी ट्रांसफार्मर पर गिर गई थी। जिस कारण ट्रांसफार्मर से आपूर्ति बाधित हो गई औऱ चार फीडर की विद्युत सप्लाई बंद हो गई।
जर्क से उठी तेज आवाज सुनकर कर्मचारियों ने मेन लाइन बंद कर उच्चाधिकारियों को सूचना दी। मौके पर जांच की तो पता चला कि ट्रांसफार्मर पर लगा लाइटिंग अरेस्टर टूट जाने से 11 केवी लाइन में गड़बड़ी आ गई थी। माथापच्ची करने के बाद अभियंताओं ने जले पावर ट्रांसफार्मर के दूसरे पावर ट्रांसफार्मर से जोड़ का चारों फीडर को चालू किया और अलग-अलग फीडरों पर घंटो की रोस्टिंग कर बिजली दी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले वाराणासी में अब तक 3 पावर ट्रांसफार्मर जल चुके हैं हर बार जांच बैठाई जाती रही, इसके बावजूद डिस्कॉम प्रबंधन इस दिशा में कोई कारगर कदम नहीं उठा पा रहा है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *