पूर्वांचल

विद्युत विभाग:बढ़ती गर्मी में बढ़ते ओवरलोड के कारण जले ट्रांसफार्मर:फ़रमान की नाफरमानी की जांच के बाद कटेगा वेतन होगी बर्खस्तगी की कार्यवाही

वाराणसी12 जून :काशी शहर में तीन दिवसीय जी-20 समिट के दूसरे दिन भी पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम के तमाम दावे की हवा निकलते देखा गया नगर के पांडेयपुर चौराहे पर लगा 650 केवी ट्रांसफार्मर में सोमवार की दोपहर में आग लग गई। एबीसी में शॉट सर्किट के चलते ट्रांसफार्मर में आग पकड़ ली थी। वहीं, पास लगे 250 केवी ट्रांसफार्मर फुंक गया। लाइनमैनों का अनुमान है कि ओवरलोडिंग के चलते पट्रांसफार्मर जल गया जिसके कारण लालपुर और पहडिया फीडर से घंटों बाधित रही आपूर्ति

दो ट्रांसफार्मरों से जुड़े उपभोक्ताओं को दो घंटे मिली लाइट

ओवरलोडिंग के चलते 650 और 250 केवी के दो अन्य ट्रांसफार्मरों से जुड़े लगभग 250 घरों को दो घंटे बाद बिजली मिली। ट्राली ट्रांसफार्मर की जरिये लाइट दी गई। मुख्य अभियंता अनूप कुमार वर्मा ने अधीक्षण अभियंता अनिल वर्मा को जांच करने का आदेश दिया है। साथ ही शीघ्र ट्रांली ट्रांसफार्मर की जगह वर्कशॉप से रिपेयर ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिया।
वही मुख्य अभियंता के फरमानों के चलते लाइनमैनो औऱ बिजलिकर्मियो में ख़ौफ़ है की जांच के बात पता नही किसकी नौकरी जाएगी औऱ किस के वेतन से कटौती होगी।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *