ताज़ातरीन

विद्युत विभाग:भ्रस्टाचारियो ने प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट IPDS योजना घोटाले के जाँच अधिकारी को हटवाया:कामयाबी से भ्रस्टाचारियो में खुशी की लहर

वाराणसी 30 जुलाई: ““””””””भ्रस्टाचारियो का राज”””””””पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम में वाराणासी शहर की विश्वस्तरीय विद्युत व्यवस्था के लिऐ प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत केंद्रीय योजना IPDS में द्वितीय चरण में हुए 113 करोड़ के अंडरग्राउंड कार्यो में,हुए 25-30 करोड़ के घोटाले की जांच के आदेश होते ही घोटाले में सम्मिलित भ्रष्टाचारी एकजुट हो कर मामले में लीपापोती चालू कर दी थी। जाँच अधिकारी को सोमवार को रिपोर्ट सौपनी थी परंतु प्रबंध ने घोटाले बाजो का साथ देते हुए घोटाले को दबाने में आज एक क़दम क़ामयाबी हासिल कर ली।

पूर्व चेयरमैन एम०देवराज के सिपहसलाहकारों ने एक दिन पहले जाँच अधिकारी का ही करवा दिया ट्रांसफर,न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी

पूर्वान्चल में जड़ जमा चुके पूर्व चेयरमैन एम०देवराज के सरपरस्त एक रूप तीन एवरूप निदेशक,IPDS योजना घोटाले की जांच कर रहे मुख्य अभियंता, वाराणासी जोन को ही उनके पद से हटवा लिया। भ्रष्टाचार की आवश्यकता के दृष्टिगत पद रिक्त कर भ्रष्टाचार हित मे सूत्र बताते है बहुचर्चित , बाहुबली आनंद प्रकाश शुक्ला को नियुक्त कर मुख्य अभियंता श्री अनूप कुमार वर्मा को पूर्वान्चल डिस्कॉम में अटैक कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि मुख्य अभियंता, प्रयागराज का पद कल रिक्त होने वाला है। वंहा कौन जाता है।

आदेशानुसार सोमवार को सौपनी थी जांच रिपोर्ट

उपभोक्ता की आवाज के द्वारा IPDS योजना में घोटाले की ख़बर चलाये जाने के बाद चेयरमैन के निर्देश पर पूर्वान्चल प्रबंधन ने जांच के आदेश दिए थे औऱ 3 दिनों में जांच रिपोर्ट देने का आदेश निकाला था जिसकी मियाद खत्म होने के बाद सोमवार को संभवतः जाँच अधिकारी को रिपोर्ट सौपनी थी।

घोटाले की हो विशेष सम्प्रेक्षा

मुख्य अभियंता के हटते ही घोटाले में सम्मिलित लोगो मे खुशी की लहर दौड़ गई। वैसे पूर्वान्चल डिस्कॉम में भ्रष्टाचारिओ का राज़ क़ायम होने की वज़ह से उपभोक्ता की आवाज के द्वारा घोटाले की जानकारी से अवगत करते हुए विशेष सम्प्रेक्षा के लिए शासन/प्रशासन से पत्राचार किया किये गए है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *