ताज़ातरीन

विद्युत विभाग:मोबाइल में दौड़ती तबादला एक्सप्रेस:चेयरमैन से आंख मिचौली

वाराणासी 16 जनवरी:”””””शम्भू राज में सम्भव””””“”पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम बहुचर्चित तबादला एक्सप्रेस में चल रहे तबादला उद्योग से पर्दा उठने के बाद तबादला एक्सप्रेस के स्टेशन मास्टर अधीक्षण अभियन्ता, प्रशासन ने भ्रष्टाचार का नया तरीका, तबादला एक्सप्रेस को चलाने औऱ किसी की नज़र में न आने पाये इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया जा रहा है।

भ्र्ष्टाचार का बोलबाला, ट्रांसपर पोस्टिंग की तबादलाएक्सप्रेस का रिमोट बना व्हाट्सएप प्लेटफार्म

उ० प्र० की योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को पलीता लगते पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के बड़केबाबू नजर आ रहे है,पूर्वान्चल निगम में भ्र्ष्टाचार,घोटाले की अनेको कहानियां सुर्खियों में होने के बाद अब तरीका बदल कर भ्र्ष्टाचार को बे- ख़ौफ़ अंजाम दिया जा रहा है, आश्चर्य की बात है कि शक्ति भवन वाले बड़केबाबू धृतराष्ट्र की मुद्रा में मानो सारा तमासा देख रहे है या बड़केबाबू को कुछ पता नही चल पा रहा है,जिसका जीता जगता उदाहरण इन दिनों पूर्वांचल के डिस्काम में देखने को मिल रहा है।

पूरे साल चलने वाली तबादला एक्सप्रेस का रिमोट बना सोशल मीडिया प्लेटफार्म

सरकार की ट्रांसफर नीतियों की धज्जिया उड़ाते हुए UPPCL में पूर्वांचल डिस्काम के मुखिया बड़केबाबू अपनी रियासत की हुकूमत की ट्रांसफर नीति चलाते की परम्परा में अव्वल है जिसे लेकर विगत दिनों सुर्खिया बटोर रहे है।
आप को बताते चले की जनाब इनदिनों तबादला एक्सप्रेस के अपने सबसे प्रिय स्टेशन मास्टर अधीक्षण अभियन्ता, प्रशासन अरविन्द नायक के द्वारा तबादला एक्सप्रेस चलाने के लिए इज़ात किये नये प्लेटफॉर्म पर हरी झंडी दिखाते दिख रहे है।

चेयरमैन से आंख मिचौली

सूत्र बताते है कि पूर्वान्चल निगम में समय समय पर चलने वाली तबादला एक्सप्रेस में सिर्फ प्रीमियम टिकेटधारिओ को यात्रा कराने पर नये चेयरमैन की नाराज़गी के बाद से पूर्वान्चल के नायक नई तरक़ीब निकाल कर भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे है जिसकी जानकारी निगम मुखिया को है।

तबादला उद्योग के भ्र्ष्टाचार को संचालित करने वाले नायक की निकाली गई नई तरकीब से तहत ताबड़तोड़ तबादला एक्सप्रेस को चलाने के रिमोट के तौर पर व्हाट्सएप प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस प्लेटफार्म से यात्री औऱ स्टेशन मास्टर के अलावा लाइन में खड़े सामान्य यात्रिओ के अलावा अन्य किसी को भी तबादला एक्सप्रेस के चलने की भनक तक नही लगती है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *