पूर्वांचल

विद्युत विभाग:संविदाकर्मी की मौत से खुली भ्रष्टाचार की पोल:बकाये पर दे दिया कनेक्शन:पुराना मीटर गायब:प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र का मामला

वाराणासी 14 दिसंबर:””””””””””शम्भू राज में संभव”””””””’पूर्वान्चल निगम में अकुशल संविदा कर्मी की मौत से विभाग में व्याप्त दलालों औऱ भ्रष्टाचार की परतें खुल कर सामने आ गई।
योगी सरकार एक तरफ ऊर्जा विभाग के राजस्व की सेहत सुधारने के लिए तमाम तरह की योजनाएं लाती है तो दूसरी तरफ पूर्वान्चल निगम में विभागीय राजस्व का भट्टा कैसे बिठाया जाता है इसकी पोल विद्युत दुर्घटना में संविदाकर्मी की मौत ने खोल कर रख दी।
उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार की शाम वाराणसी पांडेयपुर स्तिथ बैरीबन गली के एक मकान में नए विधुत कनेक्शन जिसका A/C आईडी 4996298895 सरिमा देवी के नाम से है। पोल से मीटर में पावर सप्लाई जोड़ने के दौरान संविदा कर्मी प्रेम साहनी उम्र करीब 38 वर्ष करेंट के चपेट में आ जाने के कारण सीढ़ी से गिर गया। दूसरे दिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई

बकाये पर भी जारी कनेक्शन को जोड़ने का किसने बनाया दबाव

लाईन मैन न होने के बाद भी आखिर संविदा कर्मी को क्यो पोल से मीटर लाईन में पावर जोड़ने के लिए भेजा गया। कौन है इसका जिम्मेदार ?…..सोचने वाली बात यह है कि लाईन मैन न होने के बाद भी उसे क्यो पोल पर मेन लाईन जोड़ने के लिए भेजा गया।

बकाये पर दिया गया विद्युत कनेक्शन:पुराना मीटर गायब

सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार उक्त मकान पर पुराना बिल बकाए नगरीय वितरण खंड-पंचम के अंतर्गत विद्युत कनेक्शन संयोजित था जिसपर अत्याधिक विद्युत बिल बकाया था।
विभाग में दलालों के माध्यम से जुगाड़ से नया पांडेपुर पावर हाउस नगरीय वितरण खंड-षष्ठम के अंतर्गत नया विद्युत कनेक्शन दे दिया गया। जिसको लगाने के लिए संविदा कर्मी को भेजा गया था ।

कौन है विभाग का सोनू भइया:वायरल वीडियो मेंमहिला ने कहा सोनू सिंह से करे बात

एक वीडियो बहोत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक महिला उन सभी लोगो का नाम ले रही है जिन्होंने संविदा कर्मी को न्यू मीटर में पोल से लाइन जोड़ने के लिए भेजा था। महिला किसी से फोन पर बात करते कह रही है सोनू सिंह से बात करे। महिला ने बिजली कर्मियो को अपने घर मे जाने से मना कर दिया विभाग के लोग कहते रहे कि पुराना मीटर देखना है।

संविदाकर्मियों पर अवर अभियंता ने बनाया दबाव

वही इस मामले का जांच कर रहे विधुत विभाग के परिक्षण खण्ड अधिशासी अभियंता चंद्रशेखर चौरसिया ने कहा कि जांच चल रही है जो भी इस मामले में दोषी पाये जायेंगे उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही किया जायेगा। साथ मे मृत संविदा कर्मी के परिवार को मुआबजा दे दिया गया है । वही सूत्र बता रहे है कि दूसरी तरफ अवर अभियंता ने अन्य संविदाकर्मियों से मामले में अपने पक्ष में गवाही के लिये दबाव बनाया है।
मुख्य अभियंता वाराणासी क्षेत्र आनन्द प्रकाश का कहना है कि बकाये पर कनेक्शन देने गंभीर मामला है। संविदाकर्मी के साथ घटित दुर्घटना के साथ हर पहलू की जांच हो रही है जो भी दोषी होगा उसे बक्शा नही जायेगा। बकाये पर कनेक्शन देने गंभीर मामला है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *