एक झलक

विद्युत विभाग: तबादला एक्सप्रेस को चेयरमैन ने किया कैप्चर: तत्काल औऱ प्रीमियम के वेटिंग टिकटधरियो को मिला मौका: लिस्ट तैयार:यात्रा के लिए मारामारी

वाराणासी 14 जुलाई: पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम में 10 जुलाई के बाद से तत्काल औऱ प्रीमियम टिकटधारियों के लिए समय समय पर चली तबादला एक्सप्रेस को ओवर हालिंग औऱ तत्काल/प्रीमियम टिकटो को कैंसिल करते हुऐ चेयरमैन ने वेटिंग में पड़े तत्काल/प्रीमियम टिकटधरियो का टिकट स्टेशन मास्टर निदेशक, वाणिज्य के द्वारा पहनाए गये चश्मे पर कन्फ़र्म करते हुऐ फाइनल टिकटों की सूची तैयार कर दी।

तबादला एक्सप्रेस के खजांची की होने लगी चर्चा:उलटफेर में बड़े टिकटो के दाम

पूर्वान्चल की तबादला एक्सप्रेस के यात्रिओ की उठापटक/उलटफेर में एक्सप्रेस में जगह पाने वालो के अनुसार स्टेशन मास्टर के वाणिज्य इकाई के एक अभियन्ता पूरे खेल के रिंग मास्टर निकले सभी तत्काल/प्रीमियम टिकटधरियो मत्था टेकते दिखे गये,पूर्वान्चल डिस्कॉम में यात्रिओ के मत्था टेकने में अफरा-तफरी हो रही है जनरल बोगी वाले यात्री मूकदर्शक।

सूत्र बात रहे है कि 2-3 दिनों में तबादला एक्सप्रेस को चलाने की तैयारी है जिसमे वाराणासी के एक अधीक्षण अभियंता के साथ 2 अन्य अधिकारियो की शीट कंफर्म है जिनको पहले की यात्राओं में टिकट नही मिल पाया था। लिस्ट में सरकार के द्वारा धोषित ट्रांसफर नीति के विपरीत यात्रियों को यात्रा कराये जाने की डिस्कॉम के गलियारों में चर्चा है।

जनरल डिब्बो में बैठे कर्मचारी मूकदर्शक बनकर तबादला एक्सप्रेस में हो रही मारामारी/उलटफेर को देखते हुए अपनी यात्रा का इंतजार कर रहे है।

आजमगढ़ लोकल तबादला एक्सप्रेस को चलाने की तैयारी

वही दूसरी तरफ आजमगढ़ सूत्रों के अनुसार प्रीमियम टिकटधारी मुख्य अभियंता, आजमगढ़ जोन अपनी यात्रा पर जाने से पहले अपनी लोकल तबादला एक्सप्रेस के यात्रियों की लिस्ट बना ली है पूर्वान्चल की तबादला एक्सप्रेस में प्रीमियम टिकट लेने में किये गये भुगतान की भरपाई आजमगढ़ के यात्रिओ से किये जाने की खबरे है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *