पूर्वांचल

विधुत विभाग,संविदा कर्मचारियों के वेतन से कटा 12 लाख रुपये,विरोध करने पर कंपनी ने नौकरी से निकालने की दी चेतावनी

वाराणसी 17 जून :संविदा कर्मचारी के मई महीने में जारी किये गए वेतन में भारी कटौती की गई है। टीडीएस कंपनी ने 1600 कर्मचारियों से 12 लाख रुपये काट लिये। प्रति कर्मचारियों के खाते में 750 रुपये कम गए। कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो कंपनी प्रबंधन ने उन्हें निकालने की धमकी दी है। कर्मचायिों ने कहा कि किसी भी मद में कटौती करने से पहले नोटिस देने का प्रावधान है। डिस्कॉम प्रबंध से इसका अनुमोदन प्राप्त करना चाहिए था। दोनों सर्किल के अधीक्षण अभियांताओं को इसकी जानकारी देनी चाहिए थी। लेकिन कंपनी प्रबध्ंा ने ऐसा नहीं किया। संविदा कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि कंपनी ने रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर तीन महीने बाद पैसे काटना गलत है।
वहीं, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों में कटौती को लेकर आक्रोश व्याप्त है। विद्युत मजदूर पंचायत के मंडल अध्यक्ष केपी दूबे ने अधिशासी अभियंतो को पत्र भेजकर कर्मचारियों का पैसा वापस कराने की मांग है। विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत संविदा मजदूर संगठन के पूर्वांचल महामंत्री वेद प्रकाश राय ने बताया कि टीडीएस कंपनी पर कर्मचारियों के वेतन गबन करने का अरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि वाराणसी मण्डल प्रथम और द्वितीय में लगभग 1600 संविदा कर्मचारी काम करते हैं। मई के वेतन से बिना कारण बताए 750 रुपए काट लिया गया जो नियम विरुद्ध और फर्म की मनमानी को दर्शाता है। बैठक में संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजू अंबेडकर, इंद्रेश राय, राहुल कुमार, संजय सिंह, संदीप कुमार, रंजीत पटेल, सन्तोष कुमार सिंह, राजकुमार प्रजापति, इकबाल अहमद, दीपक वर्मा आदि थे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *