पूर्वांचल

विश्व पर्यावरण दिवस पर नमामि गंगे ने वरुणा किनारे,रोपे पीपल नीम के पौधे, बांटे तुलसी के पौधे

वाराणसी05जून:गंगा की सहायक नदियों की स्वच्छता का संकल्प लेकर नमामि गंगे ने रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वरूणा किनारे स्वच्छता अभियान चलाया । शास्त्री घाट पर वरुणा नदी का दुग्धाभिषेक करके गंगा की सहायक नदियों के निर्मलीकरण की ओर कदम बढ़ाया । वरूणा को प्रतीकात्मक चुनरी चढ़ा व आरती कर माता की तरह हितकारिणी नदियों के साथ ह्रदय से जुड़ने का आवाह्न किया । पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पीपल और नीम के पौधे रोपे गए । अधिक से अधिक पेड़ लगाने की कामना से शास्त्री घाट पर उपस्थित नागरिकों में तुलसी के पौधों का वितरण किया गया । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा की निर्मलता के लिए गंगा की सहायक नदियों का स्वच्छ होना बहुत जरूरी है । विश्व पर्यावरण दिवस पर हम शपथ लें कि वरुणा किनारे गंदगी नहीं करेंगे । कहा की वरुणा साफ रहेंगी तो मां गंगा की निर्मलता पर भी प्रभाव पड़ेगा । आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, सीमा चौधरी, पुष्पलता वर्मा, सोनू जी , बीना गुप्ता, डॉ पीयूष पांडेय, मधु श्रीवास्तव, कंचन मिश्रा, सरस्वती मिश्रा, सुषमा सिंह, रविंद्र सिंह, रेनू जायसवाल, रीता बजाज आदि शामिल रहे ।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *