ताज़ातरीन

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा की जानकारी मीडिया से किया साझा

अयोध्या 19 दिसंबर :अयोध्या धाम के रामघाट स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्यशाला के नवीन कक्ष में राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने प्रेस वार्ता की। 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जानकारी भी मीडिया को जानकारी साझा की।इस प्रेस वार्ता के दौरान महासचिव चंपत राय ने बताया कि 3 जगह रुकने की व्यवस्था कारसेवकपुरम में होंगी। 1000 लोगो की डॉर्मेटरी बनाई गई है। 850 लोगो के रुकने की व्यवस्था टिन कम्पार्टमेंट में रुकने की व्यवथा होगी। 600 कमरे धर्मशाला व अन्य स्थानों पर कमरे हमे मिल गई है। हमे उम्मीद है यह संख्या 1000 कमरे की होगी। श्रद्धालु कभी भी कहीं भी भोजन ले सकेगा।सर्दियां होगी तो चार स्थानों पर चाय वितरण का विचार किया है आवश्यकता पड़ेगी तो यह स्थान बढ़ाए जाएंगे। चाय के साथ बिस्कुट ,रस्क आदि की व्यवस्था भी होगी। अयोध्या में 2000 शौचालय बनेंगे। लेकिन सारा शहर दुर्गंध और मक्खियों से मुक्त हो इसकी भी कोशिश कर रहे हैं सर्दियों में अलाव की व्यवस्था की जा रही है।उन्होंने बताया मणि पर्वत के पास टिन शेड से टेंट सिटी बनाई गई है। मणि पर्वत के पास 3500 से अधिक संतो के आने की व्यवस्था की गई है।पानी का कोई अभाव न रहे बाघबजेसी में 6 ट्यूबवेल लगाए गए हैं।यही पर 10 बेड का हॉस्पिटल काम करेगा। देशभर से 150 एमबीबीएस डॉक्टर अयोध्या आएंगे रोटेशन से ड्यूटी लगेगी। स्टेट बैंक के कैंपस में भी एक अस्पताल बनेगा। अयोध्या में आने वाले हर श्रद्धालु को भोजन मिल जाए लगभग 30 से अधिक स्थानों पर भंडारे होगे। बाघबजेसी के मैदान में 450 गाड़ियां पार्क हो सकती है। हाईवे के किनारे पार्किंग रामसेवकपुरम में पार्किंग व्यवस्था की जा रही है।22 जनवरी को कार्यक्रम स्थल तक ले जाने के लिए बस मिल जाए। लगभग 100 बस विद्यालयों से मिल गई है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *