अपना देश

ED ने राहुल गांधी से करीब साढ़े 8 घंटे की पूछताछ, कल फिर किया तलब

नई दिल्ली13जून: नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए राहुल गांधी आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंचे थे. उनसे करीब साढ़े आठ घंटे सवाल-जवाब हुए, फिर राहुल वहां से चले गए. लेकिन सवाल-जवाब का ये सिलसिला आगे भी जारी रहने वाला है. उन्हें एक बार फिर ईडी के सामने पेश होना है. वैसे कांग्रेस मुख्यालय से ईडी दफ्तर की दूरी बहुत ज्यादा नहीं है. लेकिन राहुल का यह छोटा सा सफर बेहद हंगामे वाला रहा. इसकी पूरी तैयारी कांग्रेस ने पहले से की हुई थी. कांग्रेस ने तय कर लिया था कि ईडी के नोटिस के खिलाफ आवाज उठाने के लिए सत्याग्रह किया जाएगा.

फिर क्या था. राहुल के कांग्रेस मुख्यालय से निकलने से लेकर ईडी दफ्तर पहुंचने तक हंगामा जारी रहा. बाद में कांग्रेस के कई सीनियर नेता, कार्यकर्ता हिरासत में भी लिये गए. इसमें राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का नाम भी शामिल है. अधीर रंजन चौधरी ने पुलिस पर मारपीट का आरोप भी लगाया. राहुल के साथ थे हजारों कार्यकर्ता राहुल गांधी सुबह जब ईडी दफ्तर के लिए निकले तब उनके साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं. इसके साथ कांग्रेस के हजारों समर्थक राहुल के साथ-साथ ईडी दफ्तर की तरफ बढ़े. बाद में ईडी दफ्तर से कुछ दूरी पर सिर्फ राहुल गांधी की गाड़ी को आगे जाने दिया गया और बाकी लोगों को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर वहीं रोक लिया. राहुल के साथ गाड़ी में प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं, जो कि बाद में ईडी दफ्तर से बाहर आ गईं.

प्रियंका गांधी नेताओं से मिलने थाने पहुंचीं

हरीश रावत, जयराम रमेश, अधीर रंजन चौधरी, दिग्विजय सिंह, गौरव गोगोई, रणदीप सुरजेवाला आदि को पुलिस ने पकड़ा था. फिर इनको तुगलक रोड थाने लेकर आया गया था. यहां प्रियंका गांधी ने भी आकर नेताओं से मुलाकात की. फिर अधीर रंजन चौधरी ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई. इस दौरान प्रियंका गांधी भी वहां मौजूद थीं. हिरासत के दौरान थाने में भी कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन जारी रहा. वहां वे रघुपति राघव राजा राम गाना गाकर विरोध जता रहे थे. जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस नेता से दो राउंड में पूछताछ की गई थी. पहले राउंड में उनसे तीन घंटे की पूछताछ हुई थी और बाद में पांच घंटे लगातार सवाल-जवाब हुए. लंच ब्रेक के दौरान वे सोनिया गांधी से मिलने गंगाराम अस्पताल भी गए थे. वहां से वापस आने के बाद वे दोबारा ईडी दफ्तर पहुंचे और उनसे कई घंटों तक पूछताछ चलती रही. कल भी ऐसे ही वे पूछताछ के लिए पहुंचने वाले हैं.

चंडीगढ़, गुजरात में भी प्रदर्शन

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सिर्फ दिल्ली में भी प्रदर्शन नहीं किया. बल्कि ऐसा नजारा अहमदाबाद और चंडीगढ़ समेत और भी कई जगह देखने को मिला. अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. इसके अलावा चंडीगढ़ में भी सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. मुंबई में ऐसे ही प्रदर्शन कर रहे 75 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया था. वो सभी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से ईडी दफ्तर तक प्रदर्शन कर रहे थे. ये अलग बात है कि कुछ देर बाद ही सभी को छोड़ दिया गया. दिग्गज नेता पी चिदंबरम तो चोटिल भी हो गए. राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन करने गए चिदंबरम का सामना पुलिस से हुआ था. लेकिन वहां पर वे चोटिल हो और उन्हें हेयर लाइन फ्रैक्चर होने की संभावना है.

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *