अपना देश

IAS तपस्या परिहार ने शादी में कन्यादान करवाने से किया इनकार

18दिसम्बर2021

यूपीएससी एग्जाम में 23वीं रैंक प्राप्त करने वाली आईएएस ऑफिसर तपस्या परिहार की शादी चर्चा में हैं. इस शादी में तपस्या ने कन्यादान कराने से मना कर दिया. उन्होंने अपने पिता से कहा कि मैं दान की चीज नहीं हूं, आपकी बेटी हूं. उन्होंने IFS ऑफिसर गर्वित गंगवार से शादी की है. IAS तपस्या का कहना है कि विवाह दो परिवार करते हैं, तो फिर छोटा या बड़ा या ऊंचा नीचा होना सही नहीं है. क्यों किसी का दान किया जाए. उन्होंने कहा कि जब मैं शादी के लिए तैयार हुई तो मैने भी परिवार में चर्चा कर कन्यादान की रस्म को शादी से दूर रखा वहीं उनके IFS पति ऑफिसर गर्वित गंगवार कहते हैं कि शादी के बाद क्यों किसी लड़की को बदलना होता है. चाहे मांग भरने की बात हो या कोई ऐसी परंपरा जो ये सिद्ध करे कि लड़की शादीशुदा है. ऐसी रस्में लड़के के लिए कभी लागू नहीं होती और इस तरह की मान्यताओं को हमें धीरे-धीरे दूर करने की कोशिश करनी चाहिए. तपस्या परिहार का जन्म मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के जोबा गांव में हुआ था. उन्होंने स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से पूरी की इसके बाद उन्होंने पुणे स्थित इंडियन लॉ सोसायटी कॉलेज से लॉ की पढ़ाई की. तपस्या ने दिल्ली में रह कर UPSC एग्जाम की तैयारी की. यूपीएससी एग्जाम के पहले प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिली लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने आईएएस एग्जाम पास कर लिया. इस एग्जाम में उन्होंने 23वीं रैंक हासिल की थी।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *