पूर्वांचल

तालाबों पर अतिक्रमण करने वालों पर नामजद एफआईआर कराया जाय-जिलाधिकारी

वाराणसी29सितंबर :जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने आज कैंप कार्यालय पर जनपद के समस्त तालाबों, कुंडों,पोखरों तथा नालों के संरक्षण के लिए सख्त निर्देश देते हुए ठोस कार्रवाई करने को कहा है। अगले 6 माह के भीतर संरक्षित करने का शत् प्रतिशत कार्य प्रत्येक दशा में पूरा होना है।
नगर निगम क्षेत्र में आने वाले 136 तालाबों तथा ग्रामीण क्षेत्र की तीनो तहसीलों के तालाबों, पोखरों सहित सभी वाटर बाडीज़ को संरक्षित करने के लिए सभी अधिकारियों को कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए। इनपर अतिक्रमण करके बनाये गये मकान या अन्य स्ट्रक्चर हटाये जायेंगे, जिन मकानों का नक्शा पास नहीं कराया गया है वे सब ज़मींदोज़ किये जायेंगे।
सगरा तालाब, सोनिया तालाब, मोतीझील तालाब जैसे समस्त बड़े तालाबों, कुंडों व पोखरों के साथ साथ नालों को भी चिन्हित करते हुए सभी को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा, इसमें सरकारी हो या निजी वाटर बाडीज़ सभी संरक्षित किये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि सभी तालाबों की जियो टैगिंग भी करायी जायेगी जिससे भविष्य में उनकी पहचान स्थापित की जा सके।
पिछले 20 वर्षों का रिकार्ड निकालने के लिए नगर आयुक्त को तथा ग्रामीण क्षेत्र का एसडीएम को निर्देश दिया और कहा कि तालाबों को पाट कर अथवा अतिक्रमण कर बनाये गये मकानों आदि का नक्शा जमा कराया जाये यदि कोर्ट का स्टे है तो उसके कागजात जमा कराये जायें।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्र में हर लेखपाल को 2-3 तालाबों की जिम्मेदारी दी जाय जिससे वह उन तालाबों पर से एक सप्ताह में एक तालाब का कब्जा हटवायें और उसका विवरण तैयार कर प्रस्तुत करे। साथ ही अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराने तथा निर्माण को गिराने का निर्देश दिया।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *