पूर्वांचल

वाराणसी मेंऑनलाइन व्यापार के विरोध व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन

वाराणसी 6 सितंबर, ई-व्यापार के कारण चौपट हो रहे खुदरा व्यापार को पुनर्जीवित एवं ऑनलाइन व्यापार पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर *उ० प्र० उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (कंछल गुट) के बैनर तले व्यापारी नेताओं के संयुक्त नेतृत्व में हाथों में तख्ती बैनर लेकर अग्रसेन कन्या पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज बुलानाला के पास प्रदर्शन किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए *मंडलीय अध्यक्ष विजय कपूर, मंडलीय महासचिव मुकेश जायसवाल, प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री अनिल केशरी, विशेष आमंत्रित सुधीर सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि देश के खुदरा व्यापार को ई-व्यापार पूरी तरह से निगल रहा है। इसे अगर रोका नहीं गया तो देश के ज्यादातर दुकाने बंद हो जाएंगे। इससे जुड़े लोग भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे।ऑनलाइन ट्रेडिंग से देश के 7 करोड़ व्यापारियों का व्यापार क्षतिग्रस्त हो रहा है। 100, 200 का सामान भी ऑनलाइन ट्रेडिंग से खरीदा जा रहा है। हकीकत में ऑनलाइन व्यापार ने सब व्यापार को चौपट कर दिया है, अगर हम नहीं चेते तो हालात और खराब हो जाएगी। स्वीकार सब कर रहे हैं, व्यापार कम हो गया है, वजह कोई नहीं जानना चाहता। हकीकत यह है आज की न्यू पीढ़ी अपनी जरूरत का अधिकतम सामान ऑनलाइन ईखरीद रहे हैं। किंतु इसमें हम अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं, किसी जमाने में ईस्ट इंडिया नाम की विदेशी कंपनी ने व्यापारी बनकर इस देश में घुसपैठ की थी और हमें गुलाम बना लिया था और आज भी विदेशी ऑनलाइन कंपनियां हमारे देश के व्यापार पर कब्जा कर रही हैं। 100, 200, 500 की बचत के लालच में हम अपनी आने वाली पिढ़ियो के भविष्य को दाव पर लगा रहे हैं। *अतः देश के खुदरा व्यापार को बचाने के लिए ऑनलाइन ट्रेडिंग पर सरकार द्वारा रोक लगाई जाए। ऑनलाइन ट्रेडिंग पर जीएसटी के अतिरिक्त 20% विकास कर लागू किया जाए। तथा ऑनलाइन ट्रेडिंग के व्यापार के लिए पंजीकरण देना बंद किया जाए।

ज्ञात हो कि इस समय हमारे देश में भारत सरकार की सहमति से कई बड़ी कंपनियां ऑनलाइन ट्रेडिंग कर रही हैं। उससे उन बड़े-बड़े कंपनियों और ग्रुप को फायदा पहुंचाया जा रहा है। जिसके कारण खुदरा बाजार तबाह व बर्बाद हो रहा है। जिस तरह से ई-व्यापार शैनेः शैनेःकरके छोटे-मझोले व्यापारियों के कारोबार को लील रहा है। आने वाले दिनों में उनको अपना अस्तित्व बचाना टेढ़ा खीर साबित होगा। *नीचीबाग बुलानाला व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप गुप्त विशेश्वरगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा कि सुरसा डायन की तरह मुंह बांए ई-कारोबार ने छोटे- मझोले व्यापारियों को निगलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है। छोटे व्यापारी बड़ी सहजता से इसके शिकार होते जा रहे हैं। ऑनलाइन व्यापार से होने वाली क्षति आपसी प्रतिस्पर्धा, नगण्य हो रहे बिक्री कोरोना महामारी और भीषण मंदी के वजह से टूट चुके व्यापारी कम मुनाफे में अपने माल को बाजार में बेचने के बाद भी जरूरत के हिसाब से कमाई नहीं कर पा रहे हैं। जिसके वजह से वह आर्थिक रूप से टूटते जा रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय कपूर, मुकेश जायसवाल, अनिल केसरी, सुधीर सिंह, प्रदीप गुप्त, अशोक गुप्ता, सुमित सर्राफ, पारसनाथ केसरी, डॉ मनोज यादव, दिनेश सेठ, बच्चे लाल, प्रदीप जायसवाल,रवि टेलर, प्रदीप कुमार, राजेंद्र अग्रहरि,मुन्ना गुरु, श्याम दास गुजराती, पप्पू गुजराती, ललित गुजराती, बी.डी टकसाली, सहित कई लोग शामिल थे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *