पूर्वांचल

पॉवर सेक्टर और बिजली कर्मियों के व्यापक हित में निर्णायक संघर्ष के आह्वान पर 8अगस्त को भिखारीपुर में होगा जबरदस्त विरोध प्रदर्शन

वाराणसी07अगस्त: विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की एक अहम बैठक आज भिखारीपुर में हुई जिसमें वक्ताओं ने बताया कि केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2022 का मसौदा जारी कर दिया है। केंद्र सरकार सोमवार 08 अगस्त को लोकसभा में प्रातः 11 बजे इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2022 रख रही है। जिसके विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश ने देश के तमाम बिजली कर्मचारियों के साथ इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2022 के विरोध में निर्णायक संघर्ष का फैसला लिया है। जिसके तारतम्य में संघर्ष समिति द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार 08 अगस्त को सभी ऊर्जा निगमों की भांति बनारस के तमाम कर्मचारी और अभियंता काम छोड़ कर भिखारीपुर स्थित प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर दिनभर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

संघर्ष समिति के निर्णय के अनुसार 08 अगस्त सोमवार को बनारस के सभी कर्मचारियों व अभियंताओं से अपील है कि वे सभी परियोजनाओं व जनपदों में काम बन्द कर भिखारीपुर स्थित प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर ८अगस्त सुबह 10बजे तक उपस्थित होकर केन्द्र सरकार के इस जनविरोधी व कर्मचारी विरोधी कदम के विरोध में दिन भर प्रदर्शन कर अपना रोष व्यक्त करें।
बैठक को ई0 चंद्रशेखर चौरसिया, आर0के0वाही, मायाशंकर तिवारी,राजेन्द्र सिंह,ए0के0 श्रीवास्तव, ए0के0 सिंह,वीरेंद्र सिंह,जिउतलाल, मदन श्रीवास्तव, अमित त्रिपाठी, हेमंत श्रीवास्तव, रमाशंकर पाल , अंकुर पाण्डेय, संतोष कुमार आदि पदाधिकारी ने संबोधित किया।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *