पूर्वांचल

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी! पाकिस्तान का लगे झंडा, के अफवाह मचा हड़कंप

वाराणसी 20 अक्टूबर: रामेश्वर-जंसा थाना इलाके के कतवारू पुर गांव में नट बस्ती के दर्जनों लोगों ने मंगलवार को गांव में बिजली के पोल पर पाकिस्तान का झंडा लगा दिया. अज्ञात लोगों की भीड़ ने पाकिस्तानी झंडा लहराकर हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. इतना ही नहीं पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचकर उन्होंने झंडा उतरवाकर अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस के अनुसार कतवारूपुर गांव में विशेष समुदाय ने देर रात पड़ोसी देश पाकिस्तान का झंडा लहरा दिया था भीखमपुर गांव के रहने वाले अजय सिंह, सीरीहीरा गांव के रहने वाले मोहन सेठ और ऊपरवार गांव के रहने वाले प्रभाकर सिंह अपने रिश्तेदार को देखने के लिए गोराई स्थित साईं नर्सिंग होम जा रहे थे. इन लोगों का कहना है जब वह नट बस्ती से गुजर रहे थे तो बिजली के खंबे पर पाकिस्तानी झंडा लगाया जा रहा था और वहां दर्जनों लोग इकठ्ठा थे. यह देखकर वह भी रुक गए. मौके पर मौजूद लोगों ने आंखों-देखा हाल बताते हुए कहा कि नट बस्ती के लोग हिंदुस्तान मुर्दाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.

हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारों से आक्रोशित लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद एसआई अलगू यादव फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने पाकिस्तान का झंडा उतरवाकर कब्जे में ले लिया. नट बस्ती के जहूर नट से घटना को लेकर पूछताछ की गई तो उन्होनें बताया कि यह झंडा हमारे पीर बाबा का है. झंडे को आठ साल के बच्चे सोहन पुत्र खूनमु ने लगाया है. पुलिस के नट बस्ती पहुंचने पर वहां के लोग घरों को छोड़कर फरार हो गए हैं।

समय का उपभोक्ता समाचार को स्थानीय पुलिस द्वारा बताया गया की मौके पर मामले की जांच की गयी जिस झंडे को लगाया गया था वह पाकिस्तानी झंडा नही होने की पुष्टि हुई है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *