पूर्वांचल

मत्स्य विभाग द्वारा रविदास गंगा घाट से छोड़ी गई 150000 मत्स्य अंगुलीकाऐ एवं चलाया गया नशा मुक्ति एव स्वच्छता अभियान

वाराणसी21नवम्बर :काशी में राष्ट्रीय मत्सिकी विकास बोर्ड तथा 95 बटालियन केंद्रीय पुलिस बल एवं सृजन समाजिक विकास न्यास के सहयोग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अन्तर्गत संत रविदास घाट पर विश्व मत्स्य दिवस 2022 के अवसर पर रिवर रैचिंग एवं गोष्टी साथ साथ में नशा मुक्ति कार्यक्रम तथा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि सौरव श्रीवास्तव विधायक कैंट क्षेत्र एवं विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार बृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय पुलिस बल एवं अनिल सिंह ब्रांड एम्बेसडर पर्यावरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार थे ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अनिल कुमार उपनिदेशक मत्स्य वाराणसी मंडल ने की तथा मंडल के उपनिदेशक मत्स्य जनपद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती श्वेता सिंह के द्वारा गंगा नदी में 150000 भारतीय मेजर कार्य प्रजाति की मछलियों को छोड़ा गया साथ में 95 बटालियन केंद्रीय पुलिस बल के ऑफिसर व जवानों ने गंगा जी मछली छोड़ने में बढ़ चढ़कर भाग लिया मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती श्वेता सिंह द्वारा बताया गया कि गंगा नदी में मत्स्य अंगुली काऐ प्रवाहित करने में जल को साफ रखने में मदद मिलती है जनपद वाराणसी में वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत रिवर रैंचिंग का लक्ष्य 500000 मत्य्य अंगुलिका गंगा नदी में संचित प्रवाहित करने का था पूर्व में दो चरणों में 350000 संचयन किया जा चुका है। साथ ही मछुआ दुर्घटना बीमा की योजना की पॉलिसी भी लाभार्थियों को प्रदान की गई श्री अनिल सिंह गंगा हरीतिमा पर्यावरण के ब्रांड अंबेडकर ने वहां पर उपस्थित सभी लोगों को 95 बटालियन के साथ मिलकर अपने आसपास इलाकों को स्वच्छ रखने व नशा न करने की शपथ दिलाई इस मौके पर श्री महेंद्र मिश्रा उप कमांडेंट एवं जवानों के साथ प्रवीण सिंह ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *