पूर्वांचल

लायन्स क्लब्स इण्टरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 321E की प्रथम कैबिनेट मीटिंग सम्पन्न

 वाराणसी24जुलाई:लायन्स क्लब्स इण्टरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 321E की प्रथम कैबिनेट मीटिंग सारनाथ स्थित नदगांव हाल में सम्पन्न हुयी। कैबिनेट मीटिंग का प्रारम्भ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सी. ए. सौरभ कान्त, गैट एरिया लोडर डॉ. क्षितिज शर्मा सहित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया। गणेश वन्दना – शिव स्तुति के साथ ध्वज वन्दना के उपरान्त बैठक प्रारम्भ हुयी। मण्डलाध्यक्ष सौरभ बात ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि लायन्स इण्टरनेशनल विश्व की सबसे बडी सेवा संस्था है जो अपनी वैश्विक सेवा केलिए जाना जाता है। लायन्स सेवायें प्रभावशाली एवं महत्वपूर्ण होनी चाहिए जिससे हम कम भाग्यशाली लोगों के जीवन में परिवर्तन ला सकें। 1. स्थायी एवं हस्ताक्षर परियोजनाओं पर कार्य कर इस दिशा में आगे बढ़ा जा सकता है। हम अपने सामाजिक दायित्व के प्रति प्राणपण से समर्पित हो जिससे समाज में लायन छवि को मजबूत किया जा सके। मण्डलाध्यक्ष ने सरकारी योजनाओं एवं लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु यथासंभव सहयोग का आहवान लायन सदस्यों से किया। स्वागत उद्‌योधन लायन पुष्पा स्वरूप ने किया । आतिथेय रीजन चेयर पर्सन एवं जोन चेयर पर्सन का सम्मान मण्डलाध्यक्ष द्वारा किया गया। मण्डल सचिव आशेष श्रीवास्तव द्वारा सूचित किया गया कि सभा की उपस्थिति 4 सदस्यों की है। मण्डल कोषाध्यक्ष डॉ. अनिल पाण्डेय द्वारा A डिस्ट्रिक्ट वजट प्रस्तुत किया गया। मण्डल के समस्त रीजन तथा जोन चेयर पर्सन द्वारा वार्षिक लक्ष्य तथा योजना को प्रस्तुति की गयी। गैट समन्वयक मुकुन्द लाल टण्डन, जी.एम.टी. समन्वयक प्रकाश जी अग्रवाल जी० ई०टी समन्वयक कुंवर बी एम. सिंह, जी. एस. टी. सी ए, अनिल, तुलीसमान, जे० एल. टी. समन्वयक डॉ० आनन्द श्रीवास्तव द्वारा वार्षिक योजनाओं तथा लक्ष्यों पर प्रकाश डाला गया। धन्यवाद ज्ञापन बलबीर सिंह बग्गा तथा शुभकामनाये अजय मेहरोत्रा द्वारा प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चैतन्य पांड्या, सतीश कुमार श्रीवास्तव, मंडल पी आर ओ ऋषि सेठी, राजेश मेहरा राजेन्द्र गुप्ता, विजय सिंह, विक्रान्त पाण्ड्या, पूजा भल्ला, अनिल सेठ, रमेश सेठ, अश्रत वर्मन, चन्द्रकान्त सिंह, प्रशांत गुप्ता, अनूप केसरी, संजय गुप्ता, सुधीर भल्ला, ऋषि जायसवाल, डॉ पियूष कांत शर्मा एवं चीफ एडवाइजर दीपक अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *