पूर्वांचल

वाराणसी: भाजपा नेता पशुपति नाथ सिंह के दो हत्यारे पुलिस मुठभेड़ गिरफ्तार

वाराणसी16अक्टूबर :भाजपा नेता पशुपति नाथ सिंह की हत्या में वांछित दो बदमाशों की सिगरा पुलिस और क्राइम ब्रांच से मुठभेड़ हो गई। दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी है। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लहरतारा स्थित डीआरएम ऑफिस के पीछे सुबह हुए मुठभेड़ के बाद आरोपियों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश के अनुसार मुठभेड़ में घायल मुख्य आरोपी राहुल और पवन हैं। भाजपा नेता की हत्या में आरोपी हैं। बदमाश राहुल के खिलाफ थाना सिगरा में पहले के भी अपराधिक मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ में गिरफ्तार मुख्य आरोपी चंदुआ छित्तूपुर निवासी राहुल 307 गैंग का सरगना है। जबकि पवन गैंग का सदस्य हैं। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस लगातार हत्यारोपियों को ट्रैक कर रही थी। थाना सिगरा पुलिस और क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट ऑपरेशन है। दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के बाद मौके पर पुलिस आयुक्त सतीश गणेश, एडीसीपी वरुणा प्रबल प्रताप सिंह और एसीपी चेतगंज विकास श्रीवास्तव पहुंचे और पुलिस टीम से जानकारी ली। मुठभेड़ में सर्विलांस सेल प्रभारी अंजनी पांडेय, सिगरा इंस्पेक्टर राजू सिंह, नदेसर चौकी इंचार्ज राजकुमार पांडेय, विवेकमणि आदि शामिल रहे। सिगरा के जय प्रकाश नगर में बुधवार की रात शराब ठेके के बाहर विवाद कर रहे युवकों ने टोकने पर बीजेपी नेता पशुपति नाथ सिंह की पीट पीटकर हत्या कर दी थी। इस दौरान बेटे राजन को भी अधमरा कर दिया था। मामले में अब तक दस आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। बेटे रुद्रेश सिंह की तहरीर पर 17 नामजद और 30 अज्ञात के खिलाफ सिगरा थाने में हत्या और हत्या के प्रयास समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया। वहीं, सात अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने चिन्हित किया है। यह सभी 307 नम्बर गैंग के सदस्य हैं।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *