पूर्वांचल

विधुत मज़दूर पंचायतद्वारा कर्मचारीओ की 15सूत्रीय मांगो पर अधिशासी अभियंता से हुई वार्ता, सभी मांगों को जल्द पूरा करने का दिया आश्वाशन

वाराणसी17दिसम्बर: विधुत मज़दूर पंचायत उ0प्र0 वाराणसी के जिला कमेटी के साथ अधिशासी अभियंता विधुत वितरण खंड-प्रथम से कर्मचारीओ की 15सूत्रीय समस्यों को लेकर द्विपक्षीय वार्ता हुई।
मण्डल मंत्री अंकुर पाण्डेय ने बताया कि विगत कई महीनों से विधुत वितरण खंड-प्रथम सिगरा वाराणसी के अंतर्गत कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नही होने से कर्मचारी आंदोलन का रास्ता चुनने को मजबुर हो रहे थे जिस पर पंचायत ने अधिशासी अभियंता को नोटिस देकर वार्ता का अनुरोध किया जिसपर आज अधिशासी अभियंता से विधुत मज़दूर पंचायत की 15सूत्रीय मांग पत्र पर द्विपक्षीय वार्ता हुई जिसमें कर्मचारियों के मनमाने तरीके से एच0आर0ए0 की कटौती पर रोक लगाने, विधुत उपकेंद्रों पर टी0एन्ड0पी0 की व्यवस्था कराना,समयबद्ध वेतन मान को तत्काल लागू करने ,संविदा कर्मियों को भी तय0एन्ड0पी0 उपलब्ध कराने आदि मांगों पर सहमति बनी।
वार्ता में संगठन की तरफ से सर्वश्री ओपी सिंह, अंकुर पाण्डेय,जीउतलाल, विजय सिंह,गुलाबचंद,पंकज राय, आशुतोष पाण्डेय,राघवेंद्र गोस्वामी,तपन चटर्जी,आदि एवं प्रबन्धन की तरफ से अधिशासी अभियंता ई0आर0बी0शर्मा, लेखाकार पवन कुमार, एवं संबंधित बाबू जोखू सिंह, शामिल रहे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *