पूर्वांचल

बड़े गृहकर बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही शुरू, लहुराबीर स्थित ‘होटल न्यू इन्टरनेशनल’ को किया गया सील

वाराणसी 5 दिसंबर :नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर पर से नगर निगम द्वारा गृहकर के बड़े बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी, इसकी शुरूआत दशाश्वमेध जोन तथा भेलूपुर जोन में एक साथ की गयी। बताते चलें कि शहर के विकास में धनाभाव न हो इसलिये महापौर अशोक कुमार तिवारी के द्वारा विगत कई वर्षो से बड़े बकायेदारों के विरूद्ध गृहकर वसूली हेतु अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये हैं तथा मा0 महापौर के द्वारा निरन्तर इसकी समीक्षा भी की जा रही है। उक्त के क्रम में आज नगर निगम द्वारा कुर्की की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। इन सभी बड़े बकायेदारों को पूर्व में नगर निगम द्वारा गृहकर जमा करने हेतु नोटिस इत्यादि दिया गया था, परन्तु अभी तक इनके द्वारा गृहकर जमा नही किया जा रहा है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी असीम रंजन द्वारा बड़े बकायेदारों की सूची भी समाचार पत्रों में प्रकाशित की गयी थी। इसी क्रम में नगर निगम द्वारा लहुराबीर स्थित होटल अवनीश, भवन संख्या- सी0 21/1-सी-के- 1-सी-जी पर कुर्की की कार्यवाही प्रारम्भ करते ही उनके द्वारा रु0 625224.00 का भुगतान किया गया। इसी प्रकार भवन संख्या सी0 21/89-एच, होटल न्यू इन्टरनेशल पर कुर्की की कार्यवाही प्रारम्भ करते ही भवन में स्थित किरायेदारों के द्वारा तत्कान रु0 4 लाख का आनलाइन के माध्यम से भुगतान किया गया।

होटल मालिक के द्वारा गृहकर जमा न करने पर होटल को सील कर दिया 

इसी प्रकार भेलूपुर जोन के अन्तर्गत भवन संख्या बी0.2/262, 262ए, 262बी, 262सी, 263,264 स्वामी मंत्री श्री मारवाड़ी सेवा संघ पर कुल बकाया धनराशि रू0 5984738 पर गृहकर वसूली हेतु कुर्की टीम वसूली हेतु गयी, जिस पर भवन स्वामी के द्वारा भवन स्वामी के द्वारा गृहकर जमा करने हेतु दो दिन का समय माॅगा गया है। भवन संख्या बी0.31/34-ए श्रीमती वासू देवी, महावीर प्रसाद आदि पर कुर्की की कार्यवाही प्रारम्भ किया गया। भवन स्वामी से दूरभाष पर वार्ता करने पर उनके द्वारा आश्वस्त किया गया कि आते ही उनके द्वारा गृहकर जमा कर दिया जायेगा। नगर निगम, वाराणसी के द्वारा आगामी दिनों में प्रकाशित 100 बड़े बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही की जायेगी।

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा सभी बकायेदारों से आग्रह किया गया है कि वे अपने भवन का गृहकर शीघ्र जमा कर दें, जिससे उनके विरूद्ध कार्यवाही से बचा जा सके। आज की कुर्की/सीजिंग की कार्यवाही में संजय कुमार तिवारी, जोनल अधिकारी, दशाश्वमेध, राजीव लोचन पाठक, कर अधीक्षक, जितेन्द्र कुमार आनन्द जोनल अधिकारी, भेलूपुर, कर अधीक्षक विनय सागर एवं क्षेत्रीय रााजस्व निरीक्षक आदि उपस्थित थे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *