पूर्वांचल

आईआईटी-बीएचयू में गूगल संचालित टेकस्टार्स स्टार्टअप वीकेंड का सफल आयोजन

वाराणसी 29 अगस्त: आईआईटी-बीएचयू में छात्रों के द्वारा 25 से 27 अगस्त के बिच तीन दिनों का टेकस्टार्स स्टार्टअप वीकेंड का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम का आयोजन ई-सेल आईआईटी-बीएचयू वाराणसी के छात्रों के द्वारा किया गया | इस कार्यक्रम के द्वारा संस्थान के छात्रों में नवाचार, व व्यवसायिक विचारों को बढ़ावा देने का और अनुभवी पेशेवरों के साथ जोड़ने का कार्य किया गया |
इस कार्यक्रम में आईआईटी-बीएचयू के साथ साथ अन्य संस्थानों के 118 छात्र, और अलग-अलग स्टार्टअप के 10 से ज्यादा फाउंडर्स भी शामिल हुए थे | सभी फाउंडर्स ने अपने अनुभव और ज्ञान को छात्रों के बीच साझा किया जिस से छात्रों के बीच एक आत्मविश्वास का विकास हो | छात्रों ने अपने अपने विचार सभी जज और मेंटोर्स के बीच साझा किया | डॉ. राज कुमार सिंह, चेयरपर्सन – सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरशिप, इनोवेशन एंड स्किल डेवलपमेंट ऑफ एसएमएस, सुश्री ऋचा सिंह, सीपीओ और सहसंस्थापक, अपटॉड, सुश्री तृप्ति वर्मा, सहसंस्थापक और सीओओ, स्टडी एट होम और आईडीएपीटी हब फाउंडेशन की मैनेजर सुश्री शमिता डिकोंडकर ने जज के रूप में योगदान दिया |
यह कार्यक्रम लगातार 54 घंटो तक चलता रहा जिसमे छात्रों ने टीम बिल्डिंग , टीम मैनेजमेंट , रिस्क मैनेजमेंट और सम्पूर्ण स्टार्टअप लांच तक के बारे में गहन मंथन किया |
यह कार्यक्रम आईआईटी-बीएचयू वाराणसी में संचालित दो इनक्यूबेटर आइडिएशन इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन (I-3) फाउंडेशन और आईडीएपीटी हब फाउंडेशन के सहयोग से संपन्न हुआ |
प्रो. रजनेश त्यागी के मार्गदर्शन में ई-सेल आईआईटी-बीएचयू के टीम ने यह कार्यक्रम आयोजित किया गया और भविष्य में ऐसे ही और कार्यक्रमों को करने का करने के साथ समापन किया गया |

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *