एक झलक

आज से रामनवमी तक विशेष वस्त्रत्त् धारण करेंगे रामलला, 9 दिन चलेगा अनुष्ठान

अयोध्या9 अप्रैल :रामनवमी से पहले आयोध्या में भगवान राम विशेष वस्त्र धारण करेंगे. रामनवमी तक, उन्होंने खादी कॉटन के इन विशेष परिधानों में श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे. मंदिर ट्रस्ट ने एक 33 सेकंड का वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें सनातन धर्मावलंबियों को यह सूचित किया गया कि रामलला विशेष वस्त्र पहन कर आएंगे.

वीडियो के जारी होते ही, कुछ ही मिनटों में रामभक्तों ने इसे वायरल कर दिया. यहां उल्लेखनीय बात यह है कि इन वस्त्रों पर वैष्णव चिह्न की हस्त छपाई भी की गई है. वीडियो में वस्त्रधारण की प्रक्रिया को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है.

9 दिनों तक विशेष कार्यक्रम होंगे, जो चैत्र नवरात्र में राम जन्मभूमि मंदिर में आयोजित किए जाएंगे. चांदी की चौकी पर कलश स्थापना के साथ, नौ दिनों तक बालक राम और मां दुर्गा की पूजा की जाएगी. नौ दिनों तक, दुर्गा सप्तशती पाठ और हवन कुंड में आहुति दी जाएगी. नवमी तिथि को, बालक राम को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग चढ़ाया जाएगा, और इसके साथ नौ दिनों तक रामचरितमानस का पाठ भी किया जाएगा.

अनुमान है कि इस साल राम नवमी पर अयोध्या में लगभग 40 लाख भक्त पहुंचेंगे. राम मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक, प्रतिदिन प्रभु रामलला 20 घंटे तक श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे. 4 घंटे के लिए, भोग, श्रृंगार, और आरती के समय मंदिर में पर्दा गिरा रहेगा. इस दौरान, आम जन के लिए दर्शनों का आयोजन नहीं किया जाएगा.

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *