पूर्वांचल

उत्तरवाहिनी मां जान्हवी के तट पर राजघाट एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद घाट पर पांच दिवसीय गंगा महोत्सव का हुआ आगाज

वाराणसी24 नवम्बर : काशी मे उत्तरवाहिनी मां जान्हवी के तट पर राजघाट एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद घाट पर शुक्रवार को विश्व प्रसिद्ध गंगा महोत्सव का भव्य आगाज हुआ। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने दीप प्रज्जवलित कर गंगा महोत्सव का शुभारंभ किया। इससे पूर्व मंत्री रविंद्र जायसवाल ने विधिवत गंगा पूजन भी किया। वही डॉ राजेन्द्र प्रसाद घाट पर भी गंगा महोत्सव का शुभारंभ हुआ।

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि संगीत काशीवासियों के डीएनए में है, यह उनके मन-मस्तिष्क में बसता है। मोक्षदायिनी काशी में मृत्यु भी त्योहार है। संगीत के चारो विद्या को काशी ने दिया है। लोगो ने गंगा के तट पर साधना करके दुनिया में नाम रोशन किया। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट को बढ़ा कर गंगा महोत्सव के कार्यक्रम को और भव्यता प्रदान किया गया है। उन्होने संगीत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका मानना है कि आतंकवादियो के मध्य यदि संगीत संचालन किया जाय, तो उनका भटका हुआ मन मुख्य धारा में वापस आ सकता है।
राजघाट पर गंगा महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित सांस्कृतिक सुर गंगा की शुरुआत महेंद्र प्रसन्ना के शहनाई वादन से हुआ। इसी श्रृंखला में समित त्यागी ने सुगम संगीत, डॉ आशीष कुमार ने ध्रुपद गायन, पं0 तारकनाथ मिश्रा ने सितार वादन, सुश्री पर्णिका श्रीवास्तव ने लोक नृत्य, डॉ शिवांग बाल्हकेश्वर ने भजन तथा सुजीत कुमार तिवारी ने भजन गायन से लोगों का मन मोहा। इन कलाकारों की आकर्षक प्रस्तुति ने गंगा महोत्सव में आए लोगों को पूरे कार्यक्रम के दौरान सुर सरिता में गोता लगाने पर बाध्य किया। काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के विजेता प्रतिभागियों द्वारा डॉ राजेंद्र प्रसाद घाट पर आयोजित गंगा महोत्सव के सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियों दी।
गंगा महोत्सव के “दूसरे दिवस शुक्रवार” को डॉ अर्चना आदित्य महास्कर द्वारा शास्त्री गायन, आशुतोष श्रीवास्तव द्वारा भजन गायन, दीपक सिंह द्वारा लोक गायन, पं0 अंशुमन महाराज द्वारा सरोद वादक, सुश्री दिव्या व राहुल द्वारा ओड़िसी एवं भरतनाट्यम नृत्य, पदमश्री मालिनी अवस्थी का लोक गायन के साथ ही पदमश्री पदमजा रेड्डी द्वारा कच्ची कच्चीपुड़ी नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति की जाएगी।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *