राजनीति

कांग्रेस ने जारी की 28 प्रत्याशियों की नई लिस्ट

लखनऊ8फरवरी:यूपी विधानसभा चुनाव में अपनी खोई जमीन की वापसी के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी जी-जान से जुटी हुई हैं. कांग्रेस ने इस बार अकेले चुनावी समर में उतरने का फैसला किया है. लिहाजा इस बार कांग्रेस ने किसी भी दल से गठबंधन नहीं किया है. पार्टी सभी 403 सीटों पर अपने उम्‍मीदवार खड़े कर रही है. इसी क्रम में पार्टी ने सोमवार को 28 उम्‍मीदवारों की एक और लिस्‍ट जारी की. इस लिस्‍ट में 11 महिलाओं के नाम शामिल हैं.

बता दें कि प्रियंका गांधी ने इस बार 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने का ऐलान किया है. अभी तक जारी उम्‍मीदवारों में इसका पालन भी किया गया है. कांग्रेस ने आधी आबादी के सहारे अपनी वापसी की तैयारी की है. इसी क्रम में सोमवार को जारी लिस्‍ट में हांडिया से रीना देवी बिंद, चैल से तलत अजीम, मेजा से माधवी राय, करछना से रिंकी सुनील पटेल के नाम का ऐलान किया गया है। कटेहरी से निशात फातिमा, बालहा से किरण भारती, तरबगंज से त्वारिता सिंह, मनकापुर से संतोष कुमारी, बांसगांव से पूनम आजाद, चिल्‍लूपार से सोनिया शुक्‍ला और घोसी से प्रियंका यादव को मैदान में उतारा है.

 

इन्हें मिला टिकट

1. अमेठी:आशीष शुक्ला

2. इसौली: बी एम यादव

3. कुंडा: योगेश यादव

4. विश्वनाथगंज: प्रशांत सिंह

5. चैल: तलत अजीम

6. सोरांव: मनोज पासी

7. फूलपुर: सिद्घनाथ मौर्य

8. हांडिया: रीना देवी बिंद

9. मेजा: माधवी राय

10. करछना: रिंकी सुनील पटेल

11. इलाहाबाद पश्चिम: तस्लीमुद्दीन

12. कोरांव: राम कृपाल कौल

13. कटेहरी: निशात फातिमा

14. बालहा: किरण भारती

15. महसी: राजेश तिवारी

16. तरबगंज: त्वारिता सिंह

17. मनकापुर: संतोष कुमारी

18. गौरा: रामप्रताप सिंह

19. कपिलवस्तु: देवेंद्र सिंह गुड्डू

20. कैप्रियागंज: सुरेंद्र निषाद

21. सजनवां: मनोज यादव

22. चौरी चौरा: जितेंद्र पांडेय

23. बांसगांव: पूनम आजाद

24. चिल्लूपार: सोनिया शुक्ला

25. खड्डा: धनंजय सिंह पहलवान

26. पडरौना: मोहम्मद जहीरुद्दीन

27. फाजिलनगर: सुनील मनोज सिंह

28. घोसी: प्रियंका यादव

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *