राजनीति

कांशीराम की पुण्यतिथि पर बसपा कार्यालय में मायावती ने अर्पित की पुष्पांजलि

लखनऊ09अक्टूबर :बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रविवार को पार्टी के संस्थापक कांशीराम को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया। लखनऊ में रविवार को बसपा के राज्य मुख्यालय में मायावती ने कांशीराम के चित्र तथा प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी की। इसके बाद वह कांशीराम स्थल पर भी गईं और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया पूर्व राज्यसभा सदस्य मायावती ने पार्टी के संस्थापक कांशीराम की 16वीं पुण्यतिथि पर तीन ट्वीट में अपनी बात कहने के साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता तथा नेताओं को बड़ा संदेश भी दिया है। मायावती एक बार फिर से पार्टी को उत्तर प्रदेश की सत्ता में लाने के प्रयास में लगी हैं। वह पार्टी के पुराने तथा निष्ठावान नेता और कार्यकर्ता को साथ में लेकर आगे बढ़ने की योजना में हैं। बसपा मुखिया मायावती ने आज दो पन्ने का संदेश भी जारी किया है। मायावती ने कांशीराम की पुण्यतिथि पर कहा कि बहुजन समाज को राजनीतिक शक्ति में उत्थान कर उन्हें यहां हुकमरान समाज बनाने के लिए बामसेफ, डीएस4 एवं बहुजन समाज पार्टी के जन्मदाता व संस्थापक मान्यवर श्री कांशीराम जी को आज उनकी पुण्यतिथि पर नमन् व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित। मेरा उनको नमन कर रहे उनके सभी अनुयाइयों का तहेदिल से आभार। मायावती ने कहा कि पार्टी को काफी शोहरत मिली है। देश में खासकर उत्तर प्रदेश के लोगों ने यहां चार बार अपनी पार्टी की सत्ता प्राप्त करके यह देख लिया है कि सत्ता वह मास्टर चाबी है जिससे तरक्की के बंद दरवाजे खुल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसी कारण यह अभियान हर कीमत पर जरूर जारी रहना चाहिए। यही आज के दिन का संदेश है और इसी संकल्प के साथ कार्य भी करना है। बसपा मुखिया ने कहा कि बहुजन समाज आजादी के बाद 75 वर्ष में देश तथा प्रदेश में अपना संवैधानिक व कानूनी हक मांगते हुए थक गया। अब उन्हें पूरी ताकत के साथ ‘हुकमरान समाज’ बनने के अभियान में जुट जाना होगा। उत्तर प्रदेश में होने वाला अगला कोई भी चुनाव आपकी परीक्षा हो सकती है, जिसमें सफलता उम्मीद की नई किरण साबित होगी।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *